8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘संविधान बचाओ-भारत बचाओ’ के साथ सड़कों पर कांग्रेस, राहुल ने सीएए को बताया नोटबंदी पार्ट-टू

आज अपना 135वां स्थापना दिवस ( Congress foundation day ) मना रही कांग्रेस देशभर में 'संविधान बचाओ-भारत बचाओ' नाम से निकाला फ्लैग मार्च

less than 1 minute read
Google source verification
d.png

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी (Congress) 28 दिसंबर यानी आज अपने 135वें स्थापना दिवस ( Congress foundation day ) पर देशभर में 'संविधान बचाओ-भारत बचाओ' नाम से फ्लैग मार्च निकाल रही है।

मार्च का मुख्य उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) को नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) पर घेरना है।

इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि नागरिका संशोधन कानून ( CAA) देश के लिए नोटबंदी से भी ज्यादा घातक साबित होगा।

उन्होंने कहा कि CAA से देश के गरीबों को ऐसी मार झेलने पड़ेगी कि वो नोटबंदी को भूल जाएंगे।

बर्फीली हवाओं के आगोश में समूचा उत्तर भारत, घने कोहरे के कारण 24 ट्रेनें लेट

इस दौरान संबंधित राज्यों की राजधानियों में ध्वज फहराए जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों ने इसके बाद 'संविधान बचाओ-भारत बचाओ' का संदेश लेकर फ्लैग मार्च निकाला।

इस उद्देश्य के लिए आयोजित सार्वजनिक सभाओं में अपनी-अपनी भाषाओं में संविधान की प्रस्तावना भी पढ़ने का काम भी कर रहे हैं।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम के गुवाहाटी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लिया।

कांग्रेस का मानना है कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC), नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) पर दोनों के बयान विरोधाभासी हैं।

जम्मू-कश्मीर: सीजफायर तोड़ने पर भारतीय सेना का जवाब, मार गिराए 3-4 पाक रेंजर्स

CAA Protest: दिल्ली में जामा मजिस्द के बाहर प्रदर्शन, जुमे की नमाज से पहले दिल्ली-UP में अलर्ट

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव नेता वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि CAA व NRC के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों और बेरोजगारी व आर्थिक संकट से जनता का ध्यान हटाने के लिए NPR की घोषणा की गई है।

उन्होंने कहा कि सरकार के कदम ने उनके इरादों पर संदेह पैदा किया है।