scriptपाकिस्तान के बहाने अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- शर्म करें कांग्रेसी | Home Minister Amit Shah big statement on Rahul Gandhi article 370 | Patrika News

पाकिस्तान के बहाने अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- शर्म करें कांग्रेसी

locationनई दिल्लीPublished: Sep 01, 2019 08:00:36 pm

Amit Shah का कांग्रेस पर हमला
राहुल गांधी 370 पर बयान देते हैं तो पाकिस्तान करता है तारीफ

2_1.png
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने का मुद्दा अब भी गर्माया हुआ है। एक बार फिर गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे को हवा दी है। दरअसल बीजेपी अध्यक्ष ने राहुल गांधी के बयान को लेकर निशाना साधा है। शाह ने जम्मू-कश्मीर से 370 को रद्द किए जाने का विरोध करने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है।
अमित शाह ने रविवार को कहा है कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के ऐतिहासिक फैसले कि दुनिया भर में चर्चा हो रही है लेकिन कांग्रेस इसका विरोध कर रही है।

यही नहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान की पाकिस्तान में जमकर तारीफ की जा रही है।
महीने के पहले ही दिन बीजेपी के लिए आई बुरी खबर, इन नेताओं ने किया पार्टी छोड़ने का ऐलान, सांसद पर भी हुआ हमला

https://twitter.com/hashtag/Article370?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
अमित शाह ने पाकिस्तान के बहाने कांग्रेस को जमकर घेरा। शाह ने कहा कि एक तरफ पाकिस्तान हमारे सैनिकों पर हमला कर रहा है तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ कर रहा है।
हमारे ही देश के नेता दुश्मनों को मौका दे रहे हैं।

कांग्रेस आनी चाहिए शर्म
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी के बयान की पाकिस्तान ने ना सिर्फ तारीप की है बल्कि उनके बयान को पाकिस्तान अपनी याचिका में शामिल करता है।
गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेसियों को शर्म आनी चाहिए कि उनके बयान का उपयोग भारत के खिलाफ हो रहा है।

अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए देश के एकीकरण में बाधा था।
मोदी को आपने फिर से प्रधानमंत्री बनाया और उन्होंने संसद के पहले ही सत्र में अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया।

मोदी के अलावा ये काम कोई और नहीं कर सकता था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो