15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा में गृह मंत्रालय का लिखित बयान- NRC को देश में लागू करने का अभी फैसला नहीं

देशभर NRCको लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच लोकसभा से सामने आई बड़ी खबर गृह मंत्रालय ने कहा कि NRC को पूरे देश में लागू करने का कोई फैसला नहीं लिया गया

less than 1 minute read
Google source verification
f.png

नई दिल्ली। देशभर में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच लोकसभा बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा में लिखित बयान दिया है। गृह मंत्रालय ने अपने लिखित बयान में कहा है कि अभी तक NRC को पूरे देश में लागू करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है।

गौरतलब है कि विपक्ष NRC को लेकर मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहा था।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत, 240 सांसदों की ड्यूटी

आपको बता दें कि लोकसभा में सांसद चंदन सिंह और नागेश्वर राव ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से कुछ सवाल पूछे थे। इन सालों में NRC को लेकर सरकार के अगले कदम के बारे में पूछा गया था।

इसके साथ ही इस बात का भी जिक्र किया गया था कि क्या सरकार की ओर से एनआरसी को लेकर राज्यों से भी चर्चा की की गई है।

लोकसभा में इन सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ( Nityanand Rai ) ने लिखित में कहा कि केंद्र सरकार की ओर से अभी तक एनआरसी को पूरे देश में लागू करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है।

दिल्ली: गोली कांड के बाद शाहीन बाग में BSF-RAF की तैनाती, मेटल डिटेक्टर से चेकिंग

Delhi Elections 2020: बैन हटते ही प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर फिर साधा निशाना, बताया नक्सली-देशद्रोही

वहीं, लोकसभा में मंगलवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस की अगुआई में विपक्ष ने हंगामा किया, जिसके बाद संसद के निचले सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।