15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक संकट: येदियुरप्पा का दावा- कुमारस्वामी सरकार के पास नहीं पर्याप्त संख्या बल

Karnataka crisis कांग्रेस-JDS के Rebel MLAs ने जताया खतरा कांग्रेस नेता DK Shivakumar से मिलने से किया इनकार Ghulam Nabi Azad और BK Hariprasad को बेंगलुरू पहुंचे

4 min read
Google source verification
Karnataka crisis

नई दिल्ली। कर्नाटक में 14 विधायकों के इस्तीफे के बाद एचडी कुमारस्वामी ( HD kumarswamy ) सरकार पर छाया संकट ( karnataka crisis ) कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को राज्य में पूरे दिन चली उठा-पटक के बाद भी कोई ठोस निर्णय नहीं निकल पाया। भाजपा का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा स्पीकर से मिलने पहुंचा है।

कुमारस्वामी सरकार के पास नहीं पर्याप्त संख्या बल

उधर, कर्नाटक के राज्यपाल से मिलने के बाद भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि 'मैंने राज्यपाल से स्पीकर को अवगत कराने का अनुरोध किया कि उन्हें तुरंत आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए। कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री के रूप में जारी रखने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, उनके पास संख्या नहीं है'।

कांग्रेस के विरोध स्थल पर पहुंचे देवेगौड़ा

जेडीएस प्रमुख और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा बेंगलुरु में कांग्रेस के विरोध स्थल पर पहुंचे। इस दौरान देवेगौड़ा कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद से मिले। विरोध स्थल पर सिद्धारमैया और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे।

विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन

कर्नाटक में भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने अन्य भाजपा नेताओं के साथ विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान येदियुरप्पा विधानसभा स्पीकर और राज्यपाल से मिलकर कर्नाटक में छाए सियासी संकट पर बातचीत की।

बागी विधायकों ने स्पीकर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दी अर्जी

कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायकों ने स्पीकर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है। कनार्टक के बागी विधायकों की अर्जी पर कल सुनवाई संभव है। इस्तीफा स्वीकार न किए जाने से नाराज हैं बागी विधायक। आपको बता दें कि स्पीकर ने 13 में से आठ विधायकों के इस्तीफे स्वीकार नहीं किए हैं।

वहीं, कर्नाटक सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार बागी विधायकों से बात करने मुंबई के रेनिसन्स होटल पहुंचे हैं। लेकिन मुंबई पुलिस ने उनको होटल के बाहर ही रोक लिया है। मुंबई पुलिस ने उनको होटल के अंदर प्रवेश नहीं करने दे रही है।

पुलिस ने होटल के बाहर रोका

डीके शिवकुमार ने पुलिस से उन्हें होटल के भीतर जाने का अनुरोध किया। कांग्रेस नेता ने कहा 'मैंने यहां एक कमरा बुक किया है। मेरे दोस्त यहां रह रहे हैं। यह एक छोटी सी समस्या रही है, हमें बातचीत करनी है। धमकी देने का कोई सवाल नहीं है, हम एक दूसरे से प्यार करते हैं और सम्मान करते हैंं'। उन्होंने कहा कि हम लोग साथ ही राजनीति में जन्मे हैं और साथ ही मरेंगे। वे हमारी पार्टी के लोग हैं। इस बीच बागी विधायक नारायण गौड़ा के समर्थकों ने शिवकुमार गो बैक नारे लगाए।

Petrol Diesel Price Today: एक दिन की कटौती के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर, जानिए अपने शहर के दाम

गुलाम नबी आजाद बेंगलुरू रवाना

कर्नाटक की 13 माह पुरानी गठबंधन सरकार को 17 विधायकों के इस्तीफे से पैदा हुए संकट से उबारने के लिए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ( Ghulam Nabi Azad) और बीके हरिप्रसाद ( BK Hariprasad ) बुधवार को बेंगलुरू पहुंचे।

बागी विधायकों ने Mumbai Police को लिखी चिट्ठी

मुंबई के रेनिसंस होटल में ठहरे कर्नाटक कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) ( Congress-JDS ) के 10 बागी विधायकों ने मुंबई पुलिस ( Mumbai Police ) को अपनी जान का खतरा बताते हुए चिट्ठी लिखी है। मंगलवार देर रात मुंबई पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी में इन बागी विधायकों ने बताया कि उनकी जान को खतरा है और वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ( DK Shiv KUmar ) नहीं मिलना चाहते हैं।

कर्नाटक संकट पर चर्चा

पार्टी ने इससे पहले, शनिवार को महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल को 17 सत्ताधारी विधायकों के इस्तीफे से उत्पन्न स्थिति को नियंत्रित करने लिए भेजा था। कई वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को भी राष्ट्रीय राजधानी में बैठक बुलाकर कर्नाटक संकट पर चर्चा की थी।

संबंधित खबरें

लोकसभा और राज्‍यसभा में आज फिर हंगामे के आसार, कांग्रेस पीछे हटने को तैयार नहीं

बैठक में आजाद, अहमद पटेल, पी. चिदंबरम, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दीपेंद्र हुड्डा और मुकुल वासनिक शामिल हुए। पार्टी ने ऐसी ही एक बैठक शनिवार को भी की थी।

सरकार को बचाने के प्रयास

कांग्रेस, वरिष्ठ पार्टी नेता सिद्धारमैया और जद-एस के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के बीच मतभेद गहराने से उत्पन्न संकट से सरकार को बचाने के प्रयास में लगातार लगी हुई है। कांग्रेस मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया से अलग किसी ऐसे नेता के नाम पर विचार रही है, जो जद-एस को स्वीकार्य हो।

भारती एयरटेल को मोबाइल कारोबार बेचेगी टाटा ग्रुप, जमा किया 500 अरब रुपये का बकाया

बागी विधायकों की बढ़ाई गई सुरक्षा

इस बीच कर्नाटक के बागी विधायकों के पत्र से एक्शन में आई मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। होटल रेनिसंस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस के ये जवान होटल के प्रवेश द्वार पर आने जाने वालों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

एसीपी (नॉर्थ रीजन) दिलीप सांवत ने लिया जायजा

मुंबई पुलिस के एसीपी (नॉर्थ रीजन) दिलीप सांवत ने खुद देर रात होटल रेनिसंस में कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायकों की सुरक्षा का जायजा लिया। गौरतलब है कि इन कर्नाटक के इन 10 विधायकों ने मुंबई पुलिस कमिश्न को पत्र लिख कर सुरक्षा की मांग की थी।

कर्नाटक के बागी विधायक महाराष्ट्र में ठहरे हैं अलग-अलग

आपको बता दें कि पाला बदलकर अपनी-अपनी पार्टी को धोखा देने पर आमादा कर्नाटक के कांग्रेस और जनता दल (सेकुलर) के बागी विधायक सोमवार से महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में डेरा डाले हुए हैं। पार्टी सूत्रों ने यहां मंगलवार को यह खुलासा किया।

विधायकों का एक गुट बेंगलुरू से चार्टर्ड विमान से पहुंचा

12 विधायकों का एक गुट यहां शनिवार को बेंगलुरू से चार्टर्ड विमान से पहुंचा। इसके बाद एक निर्दलीय सहित दोनों पार्टियों के एक-एक विधायक रविवार और सोमवार को आए। वे यहां के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित सोफीटेल होटल में ठहरे हुए हैं।

14 विधायक गोवा के लिए रवाना

बताया जा रहा है कि सोमवार शाम सभी 14 विधायक चुपचाप सड़क मार्ग से गोवा के लिए रवाना हो गए। सतारा में कुछ और बागी विधायक उनके साथ शामिल हो गए।

कुछ विधायक अभी भी सतारा में

बाद में उस गुट के लगभग एक दर्जन विधायक मुंबई लौट गए और अब वे पवई इलाके में स्थित रिनेसां होटल में ठहरे हुए हैं, जबकि इनमें से कुछ अभी भी सतारा में हैं और वे किसी समय गोवा के लिए प्रस्थान कर सकते हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने भूमिका होने से किया इनकार

केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने हालांकि कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक नाटक में अपनी कोई भूमिका होने से इनकार किया है। मगर उसके कम से कम दो स्थानीय नेताओं को मुंबई के दोनों होटलों में जाते-आते देखा गया है, जो रहस्य बना हुआ है। संभावना है कि इस समय इधर-उधर घूम रहे ये सभी विधायक शुक्रवार तक बेंगलुरू पहुंच जाएंगे।