
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र में सरकार के मुद्दे पर ताजा बयान देकर एक बार फिर सबको चौंका दिया है। उन्होंने कहा है कि क्रिकेट (Cricket) और राजनीति (Politics) में कुछ भी संभव है। ये बात सही है कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की वजह से सरकार बनाना आसान नहीं है, लेकिन बीजेपी सरकार बनाने को लेकर अपना प्रयास जारी रखेगी।
गडकरी ने दिया उलटफेर का संकेत
सरकार बनाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी हो सकता है। कभी-कभी आपको लगता है कि आप मैच हारने वाले हैं लेकिन अचानक गेम पलट जाता है और जो रिजल्ट आता है वो बिल्कुल उलट होता है। उन्होंने कहा कि मैं अभी-अभी दिल्ली से आया हूं तो मुझे महाराष्ट्र की राजनीति के विषय में विस्तृत जानकारी नहीं है।
सही नीतियों का हम समर्थन करेंगे
जब गडकरी से मीडियावालों ने पूछा कि अगर महाराष्ट्र में गैर-बीजेपी सरकार आती है तो मुंबई में चल रही बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का क्या होगा? इस पर गडकरी ने कहा कि सरकार बदलती हैं, लेकिन परियोजनाएं जारी रहती हैं। मुझे इससे कोई समस्या नहीं है। बीजेपी हो, एनसीपी हो या कांग्रेस ( Congress ), सरकार बनाने वाली कोई भी पार्टी सकारात्मक नीतियों का समर्थन करेगी।
फिलहाल महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी घमासान जारी है। सभी की नजरें राजनीतिक पार्टियों पर हैं कि किसकी सरकार बनेगी और कौन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेगा।
Updated on:
15 Nov 2019 11:45 am
Published on:
15 Nov 2019 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
