
Congress MP H Vasanthakumar के निधन से दुखी PM Modi, ट्विटर पर लिखा यह भावुक मैसेज
नई दिल्ली।कोरोना वायरस ने भारत ( Coronavirus in india ) समेत पूरी दुनिया में तबाही मचा रही रखी है। आलम यह है कि कोरोना वायरस ( Coronavirus Case in India ) देश में अब तक न जाने कितने खासोआम की जान ले चुका है। ताजा मामला कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार ( Congress MP H Vasanthakumar ) से जुड़ा है। कन्याकुमारी लोकसभा सीट ( Kanyakumari Lok Sabha seat ) से सांसद एच वसंतकुमार का शुक्रवार को निधन हो गया है। वह 70 साल के थे। आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव ( Corona positive ) पाए गए थे, जिसके बाद उनको अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उनकी हालात बिगड़ती चली गई, जिसके चलते शुक्रवार को उनका निधन हो गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सांसद के निधन पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि
लोकसभा सांसद एच वसंतकुमार के निधन से उनको काफी दुख पहुंचा है। व्यापार और समाज सेवा के प्रयासों में उनकी भूमिका उल्लेखनीय रही। पीएम मोदी ने आगे लिखा कि उनके साथ बातचीत के दौरान मैंने हमेशा तमिलनाडु की तरक्की के प्रति उनके जुनून को देखा। वसंतकुमार के परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम् शांति।''
राहुल गांधी ने भी किया ट्वीट
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सांसद वसंतकुमार के निधन पर गहरा दुख जताया है। राहुल गांधी ने कहा कि कन्याकुमारी से सांसद वसंतकुमार के कोरोना वायरस की वजह अचानक निधन के समाचार पर उनको सदमा लगा है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि लोगों की सेवा करने की कांग्रेस की विचारधारा के प्रति वसंतकुमार की प्रतिबद्धता कांग्रेसियों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी। उनके दोस्तों और परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना।''
कांग्रेस ने बताया सच्चा नेता
कांग्रेस पार्टी ने भी सांसद वसंतकुमार के निधन पर दुख प्रकट किया है। कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्वीट में कहा कि वसंतकुमार के असामयिक निधन से पार्टी को गहरा दुख पहुंचा है। वसंतकुमार एक कट्टर कांग्रेसी, जनता के सेवा व एक सच्चे व लोकप्रिय सांसद थे। कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्य और उनके सहयोगी व समर्थक उनको सदैव याद रखेंगे।
Updated on:
28 Aug 2020 10:22 pm
Published on:
28 Aug 2020 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
