7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Congress MP H Vasanthakumar के निधन से दुखी PM Modi, ट्विटर पर लिखा यह भावुक मैसेज

Kanyakumari Seat से MP H Vasanthakumar का शुक्रवार को निधन कांग्रेस सांसद के निधन पर Prime Minister Narendra Modi ने जताया दुख

2 min read
Google source verification
Congress MP H Vasanthakumar के निधन से दुखी PM Modi, ट्विटर पर लिखा यह भावुक मैसेज

Congress MP H Vasanthakumar के निधन से दुखी PM Modi, ट्विटर पर लिखा यह भावुक मैसेज

नई दिल्ली।कोरोना वायरस ने भारत ( Coronavirus in india ) समेत पूरी दुनिया में तबाही मचा रही रखी है। आलम यह है कि कोरोना वायरस ( Coronavirus Case in India ) देश में अब तक न जाने कितने खासोआम की जान ले चुका है। ताजा मामला कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार ( Congress MP H Vasanthakumar ) से जुड़ा है। कन्याकुमारी लोकसभा सीट ( Kanyakumari Lok Sabha seat ) से सांसद एच वसंतकुमार का शुक्रवार को निधन हो गया है। वह 70 साल के थे। आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव ( Corona positive ) पाए गए थे, जिसके बाद उनको अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उनकी हालात बिगड़ती चली गई, जिसके चलते शुक्रवार को उनका निधन हो गया।

Parliament Monsoon Session से 3 दिन पहले होगा सांसदों और स्टाफ का Corona Test

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सांसद के निधन पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि
लोकसभा सांसद एच वसंतकुमार के निधन से उनको काफी दुख पहुंचा है। व्यापार और समाज सेवा के प्रयासों में उनकी भूमिका उल्लेखनीय रही। पीएम मोदी ने आगे लिखा कि उनके साथ बातचीत के दौरान मैंने हमेशा तमिलनाडु की तरक्की के प्रति उनके जुनून को देखा। वसंतकुमार के परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम् शांति।''

Jammu and Kashmir: Shopian में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता, Encounter में चार आतंकी ढेर

राहुल गांधी ने भी किया ट्वीट

वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सांसद वसंतकुमार के निधन पर गहरा दुख जताया है। राहुल गांधी ने कहा कि कन्याकुमारी से सांसद वसंतकुमार के कोरोना वायरस की वजह अचानक निधन के समाचार पर उनको सदमा लगा है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि लोगों की सेवा करने की कांग्रेस की विचारधारा के प्रति वसंतकुमार की प्रतिबद्धता कांग्रेसियों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी। उनके दोस्तों और परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना।''

तमिलनाडु: कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का निधन, 10 अगस्त को पाए गए थे Corona positive

Delhi Weather: दिल्ली में बारिश से सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर सैलाब

कांग्रेस ने बताया सच्चा नेता

कांग्रेस पार्टी ने भी सांसद वसंतकुमार के निधन पर दुख प्रकट किया है। कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्वीट में कहा कि वसंतकुमार के असामयिक निधन से पार्टी को गहरा दुख पहुंचा है। वसंतकुमार एक कट्टर कांग्रेसी, जनता के सेवा व एक सच्चे व लोकप्रिय सांसद थे। कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्य और उनके सहयोगी व समर्थक उनको सदैव याद रखेंगे।