
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले
नई दिल्ली।शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray ) की प्रस्तावित अयोध्या दौरे की केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ( ramdas athawale ) चुटकी ली है। आठवले ने कहा कि अगर ठाकरे 10 बार भी अयोध्या ( Ayodhya ) जाएं तो भी राम मंदिर में कोई मदद तबतक नहीं मिलेगी, जबतक सर्वोच्च न्यायालय का फैसला नहीं आ जाता। उन्होंने कहा कि सभी को इस बारे में न्यायालय के निर्णय का इंतजार करना चाहिए।
अयोध्या घुमाना चाहते हैं तो ठीक: रामदास आठवले
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष आठवले ने कहा कि यदि ठाकरे अपने नवनिर्वाचित सांसदों को अयोध्या घुमाना चाहते हैं तो ठीक है। लेकिन इससे राम मंदिर निर्माण में किसी रूप में मदद नहीं मिलने वाली है। राम मंदिर तभी बनेगा, जब सर्वोच्च न्यायालय का इस मामले में फैसला आएगा, और इसके अलावा ठाकरे चाहे 10 बार अयोध्या जाएं तो भी कुछ नहीं होने वाला है। शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि समय ठीक समय आने इस पर इसका जवाब दिया जाएगा।
सभी को करना होगा कोर्ट के फैसले का इंतजार: आठवले
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं खुद व्यक्तिगत तौर पर चाहता हूं कि अयोध्या में जल्द से जल्द राम मंदिर जल्द से जल्द बन जाए, लेकिन हमारे चाहने से क्या होता है। राम मंदिर के लिए सभी को इस मुद्दे पर न्यायालय के फैसले का इंतजार करना होगा, जिससे राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होगा।
नवनिर्वाचित सांसदों के साथ अयोध्या जाएंगे ठाकरे
बता दें कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने हाल में अयोध्या जाने का ऐलान किया है। पार्टी की ओर से बताया गया है कि ठाकरे ने अपने सभी नवनिर्वाचित सांसदों के साथ 16 जून को अयोध्या जाएंगे। इससे पहले पिछले साल अपने अयोध्या दौरे के वक्त ठाकरे ने कहा था कि पहले मंदिर, फिर सरकार।
Updated on:
09 Jun 2019 07:32 am
Published on:
08 Jun 2019 10:22 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
