scriptयूपी के प्रतापगढ़ में दलित को चारपाई से बांधकर झोंपड़ी में जलाया। | Dalit Youth Murder in Pratapgarh Tied with Bed and Burnt Alive | Patrika News
प्रतापगढ़

यूपी के प्रतापगढ़ में दलित को चारपाई से बांधकर झोंपड़ी में जलाया।

प्रतापगढ़ जिले की पट्टी तहसील के बेला रामपुर गांव की घटना।

प्रतापगढ़Jun 17, 2019 / 12:57 pm

रफतउद्दीन फरीद

Burnt Alive

जिंदा जलाया

प्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ जिले में एक दलित युवक को उसी के Pig बाड़े में चारपाई से बांधकर जिंदा जला दिया गया। घटना पट्टी कोतवाली अन्तर्गत बेला रामपुर गांव की है। सुबह लोगों ने युवक का जलता हुआ शव देखा तो पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। गांव के लोग मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता और हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ ही मौके पर डीएम को बुलाने की मांग पर अड़ गए।
इसे भी पढ़ें

रेप पीड़िता प्रमुख सचिव से बोली, साहब साहब दो माह हो गए FIR तक दर्ज नहीं हुई, मुझे रास्ते से उठाकर ले गए थे...

प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली अन्तर्गत बेला रामपुर गांव निवासी किसान विनय प्रकाश सरोज उर्फ बबलू (33) पुत्र सोमनाथ घर से 500 मीटर की दूसरी पर झोंपड़ी में Pig पालन करता था। रविवार की रात को देर रात वह अपने जानवरों की रखवाली के लिये Pig बाड़े में गया, जहां खाट में बांधकर उसे जला दिया गया। घटना के बाद सोमवार की सुबह जब लोग शौच के लिये गए तो झोंपड़ी जलकर राख हो चुका था। बबलू का शव सुबह तक जल रहा था। सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी। परिजनों को खबर मिली तो कोहराम मच गया।
इसे भी पढ़ें

शहीद CRPF जवान महेश कुशवाहा ने मौत से पहले पत्नी से फोन पर किया था ये वादा, कहानी आपको रुला देगी

Burnt Alive
 

सूचना मिलने पर सीओ और कोतवाल मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेजे जाने को तैयार थी, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। बताया गया कि ग्रामीण हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी और परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग के साथ ही आलाधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़ गए। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है, एहतियातन गांव में भारी पुलिस बल मौजूद है। मृतक के बड़े भाई ओम प्रकाश ने कहा कि उनके भाई की हत्या की गयी है।
इसे भी पढें

यूनियन बैंक के कार्यकारी निदेशक से हाईकोर्ट ने किया जवाब तलब, ये है पूरा मामला

Burnt Alive
 

सीओ जिलाजीत ने कहा कि बबलू Pig बाड़े और धान के बेहन की रखवाली के लिये आए थे। यहीं उनकी हत्या कर दी गयी। झोंपड़ी में ही उनको जला दिया गया। उन्होंने कहा कि पीड़ित की ओर से अब तक तहरीर नहीं की गयी। पहले हत्या कर बाद में जलाने के सवाल पर कहा कि यह जांच का विषय है।
By Sunil Somvanshi

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो