
पुलिस
प्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ में दबिश देने गए दरोगा वजीउल्ला खां को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इस हमले में दरोगा समेत एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। दरोगा को गंभीर चोटें आयीं हैं। उन्हें गंभीर हालत में इलाहाबाद के लिये रेफर किया गया है।
इसे भी पढ़ें
बताया गया है कि यूपी के प्रतापगढ़ में लूट के कई मामलों में वांछित जेठवारा थानाक्षेत्र के भैया सराय गांव निवासी एक आरोपी लुटेरा जानी की पुलिस को कई महीनों से तलाश थी। पुलिस इसे पकड़ने के लिये एंड़ी-चोटी का जोर लगाए हुई थी। दूसरी ओर आरोपी पर कार्यवाही भी जारी थी। इसी के तहत दबिश देने के लिये पुलिस टीम आरोपी के घर पर पहुंची। वहां उसके परिवार के लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया।
इसे भी पढ़ें
दरोगा वजीउल्ला खां को परिवार के लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर बुरी तरह पीटा। हमले में वजीउल्ला को गंभीर चोटें आयीं और उनका हाथ टूट गया। उनके साथ ही एक सिपाही को भी चोटें आयीं। दोनों को इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल में पहुंचवाया गया, वहां से वजीउल्ला खां को इलाहाबाद के लिये रेफर कर दिया गया।
By Sunil Somvanshi
इसे भी पढ़ें
इसे भी पढ़ें
Published on:
10 Jun 2018 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
