
टापलेश फोटोशूट पर ममता कुलकर्णी ने दिया बयान
Mamta Kulkarni on Topless Photoshoot: एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं श्री यमाई ममता नंद गिरि इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। महामंडलेश्वर विवाद को लेकर इन दिनों वह काफी सुर्खियों में हैं। इसी बीच, उन्होंने टीवी शो ‘आप की अदालत’ में विवादों से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए, जिसमें टापलेस फोटोशूट का विवाद भी शामिल है।
ममता कुलकर्णी ने टापलेस फोटोशूट पर खुलकर बात की और कहा, “जब स्टारडस्ट के लोग मेरे पास आए थे, वो डेमी मूर की तस्वीर लेकर आए थे। मैं सच कहूं तो उस फोटो में कोई भी अश्लीलता नहीं थी, क्योंकि उस वक्त मैं काफी इनोसेंट थी। उस वक्त मैं कक्षा 9 में थी। उस वक्त मैंने एक स्टेटमेंट भी दिया था कि मैं अभी भी वर्जिन हूं।”
ममता कुलकर्णी ने आगे कहा, “लोगों को ये बात हजम नहीं हुई क्योंकि उनके मुताबिक बॉलीवुड में कोई कुछ भी करके आता है। हो सकता हैं कि कुछ लोग पैसे या किसी जरूरत के लिए बॉलीवुड में आए होंगे, लेकिन मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं था। मैं खाते पीते घर से आई थी। मेरे पिता जी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर थे, तो मुझे ऐसी कोई जरूरत नहीं थी।”
ममता कुलकर्णी से जब फिल्मों के अश्लील गानों पर डांस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “हम कभी भी लीरिक्स नहीं सुनते। हमारा पूरा ध्यान सिर्फ डांस स्टेप पर होता है। मैंने भी सिर्फ स्टेप्स पर ध्यान दिया। अभी क्या करें, बॉलीवुड में ये तो करना ही पड़ेगा की गाना कोई और गा रहा है और नाचना किसी और को है।”
ममता कुलकर्णी से जुड़ी सभी खबरें…
Published on:
03 Feb 2025 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
