18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPPCS Pre Result 2017:यूपी लोक सेवा आयोग के पीसीएस प्री 2017 का परिणाम घोषित, uppsc.up.nic.in पर देखें रिजल्ट

677 पदों के लिए प्रांरभिक परीक्षा में 14 हजार 32 परीक्षार्थी सफल

2 min read
Google source verification
UP PCS Pre 2017 Result

यूपी पीएसीएस प्री 2017 रिजल्ट

इलाहाबाद. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आज पीसीएस प्री 2017 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। प्रारंभिक परीक्षा में 14032 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। परीक्षा परिणाम आते ही सफल विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इलाहाबाद यूनिवसिर्टी के हाॅस्टल सहित अन्य जगहों पर तैयारी करने वाले सफल विद्यार्थियों ने मिठाईयां बांट अपनी खुशी का इजहार किया।

प्रतियोगी छात्रों का पीसीएस प्री 2017 के परीक्षा परिणाम को लेकर आखिरकार इंतजार खत्म हो गया। आयोग ने शुक्रवार को परीक्षा परिणाम की घोषिणा कर दी। पीसीएस प्री 2017 की परीक्षा में 14 हजार 32 प्रतियोगी छात्र सफल हुए हैं। मालूम हो कि 24 सितंबर 2017 को डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी सहित विभिन्न श्रेणी के 677 पदों के लिए पीसीएस 2017 की प्रांरभिक परीक्षा का आयोजन हुआ था।

परीक्षा के लिए 4 लाख 55 हजार 297 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से 2 लाख 46 हजार 710 यानि 59.19 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से शुक्रवार को घोषित पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में 14 हजार 32 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। परीक्षा में सफल परीक्षार्थी 17 मार्च को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

आज घोषित इस परीक्षा का परिणाम को परीक्षार्थी uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं। आयोग की ओर से मुख्य परीक्षा कार्यक्रम की जल्द ही सूचना जारी की जाएगी। साथ ही सफल अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन परीक्षा शुल्क जमा करने की प्रक्रिया की भी सूचना जारी की जाएगी।

परिणाम में आने मंे इसलिए हुआ विलंब

लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2017 परीक्षा परिणाम आने की मुख्य वजह परीक्षार्थी खुद थे। दरअसल पहली बार आयोग ने परीक्षार्थियों को ओएमआर की कार्बन काॅपी की सुविधा लागे की थी। परीक्षा के बाद जब परीक्षार्थियों ने ओएमआर चेक किया तो उन्हें अपनी गलती का पता चला।

ऐसे में परीक्षार्थियों ने आयोग मंे प्रत्यावेदन देकर परीक्षा के दौरान की गई गलती जानकारी देते हुए ठीक करने का अनुरोध किया था। ऐसे मंे आयोग ने मानवीय दृष्टिकोण को अपनाते हुए मुकदमे से बचने के लिए प्रत्यावेदनों का निस्तारण करवाना शुरू किया। इसी निस्तारण के कारण रिजल्ट के आने में विलंब हो गया।

पीसीएस 2017 के पदों की स्थिति

पीसीएस प्री 2017 में डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी सहित विभिन्न श्रेणी के 677 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें डिप्टी कलेक्टर 22, डिप्टी एसपी 90, एसीटीटी 01, सीटीओ 80, जिला कमांडेंट होमगार्ड्स 04, बीडीओ 97, जीटीओ/ पीटीओ 09, टीओ 47, डीआरएमओ 04, नायब तहसीलदार 114, डीएसओ 02, सहायक श्रमायुक्त 08, अभिहित अधिकारी 02, कृषि अधिकारी समूह ख 09, सांख्यिकी अधिकारी 05, जिला युवा कल्याण अधिकारी-05, जेल अधीक्षक 04, डीपीआरओ 10, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी 16, जिला उद्यान अधिकारी ग्रेड-वन 15, जिला उद्यान अधिकारी ग्रेड-टू 06, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी 14, कार्य अधिकारी पंचायतीराज 01, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी 02, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक 08, अधिशाषी अधिकारी श्रेणी-वन 18, जिला रोजगार सहायक अधिकारी 84 पदों पर भर्ती होगी।