2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Fraud News: पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के नाम पर ठगी, दो गिरफ्तार, संदिग्ध कॉल और स्कीम से रहे सतर्क…

CG Fraud News: रायगढ़ जिले में प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के तहत 50 प्रतिशत सब्सिडी पर ट्रैक्टर दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने वाले दो शातिर ठगों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
cg news

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के तहत 50 प्रतिशत सब्सिडी पर ट्रैक्टर दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने वाले दो शातिर ठगों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोनू चंद्रा (22) और सागर यादव (23) दोनों निवासी जैजेपुर जिला सक्ती छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: CG Naxal: कुख्यात नक्सली ने पत्नी के साथ किया सरेंडर, 86 मुठभेड़ समेत इन बड़े वारदातों में था शामिल, उपमुख्यमंत्री भी रहे मौजूद

CG Fraud News: 50 प्रतिशत सब्सिडी पर ट्रैक्टर दिलाने का झांसा

CG Fraud News: इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना की शुरुआत ग्राम दाउभठली के निवासी कार्तिकराम सिदार की शिकायत से हुई। इसमें उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को उनके भाई एकादशिया सिदार को एक युवक ने कॉल कर रायपुर बीज निगम का होना बताया। कॉलर ने प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के तहत 50 प्रतिशत सब्सिडी पर ट्रैक्टर दिलाने का वादा किया।

प्रोसेसिंग शुल्क और दस्तावेज जमा कराने के नाम पर आरोपियों ने फोनपे और नकद के जरिए शिकायतकर्ताओं से बड़ी राशि ऐंठी। शिकायतकर्ता के मुताबिक कॉलर ने पहले प्रोसेसिंग शुल्क के तौर पर 22 हजार रुपए ऑनलाइन मंगवाए और फिर उन्हें 28 नवंबर 2024 को सक्ती बुलाकर नकद 1 लाख 10 हजार रुपए और वसूले।

इसके बदले में आरोपियों ने छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम रायपुर के फर्जी बिल थमा दिए। बाद में जब शिकायतकर्ताओं ने रसीद का मिलान किया तो ठगी का पता चला। इस प्रकार कार्तिक सिदार से कुल रकम 65 हजार रुपए एवं भोगीलाल सिदार से कुल 75 हजार रुपए लिए है। पुसौर पुलिस ने इस मामले में धारा 318(4), 319, 338, 339 और 340 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।

शुरू की कार्रवाई

मामले की शिकायत को लेकर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। साइबर सेल ने मोबाइल डिटेल्स खंगालकर आरोपियों की पहचान की और पुसौर व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तत्काल सक्ती में दबिश देकर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने ठगी का अपराध स्वीकार किया और बताया कि उन्होंने रकम आपस में बांटकर खर्च कर दी।

दोनों आरोपी मोनू चंद्रा पिता नीलम चंद्रा उम्र 22 साल निवासी खजुरानी, थाना जैजेपुर जिला सक्ती व सागर यादव पिता जमुलाल यादव 23 साल निवासी वार्ड नं 04 जैजेपुर, जिला सक्ती छ.ग. को गिरतार कर लिया है।

संदिग्ध कॉल और स्कीम से रहे सतर्क

जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली जा रही है। पुलिस की आमजन से अपील कि वे किसी भी तरह की संदिग्ध कॉल या स्कीम से सतर्क रहें और ऐसी घटनाओं की तुरंत सूचना पुलिस को दें।