
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सिम में नौकरी लगाने के नाम पर एक ग्रामीण से डेढ़ लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमरभांठा गांव निवासी जीवन राम भारद्वाज पिता आत्माराम भारद्वाज की जान पहचान विनोद दास महंत से थी।
इस बीच पत्नी सोनकुंवर को सिम नौकरी लगावने की चर्चा की। ऐसे में वह अपने परिचित के बिलासपुर के सरकंडा स्थित गुरु बिहार क्वार्टर नंबर 2 की निवासी स्तुति जुलियस पति अनीश जुलियस के द्वारा नौकरी लगाए जाने की बात कही। वहीं बीते 5 दिसंबर 2022 को विनोद दास अपनी कार से जीवन राम को स्तुति जुलियस के पास ले गया। वहीं स्तुति जुलियस का परिचय सिम के डॉक्टर के रूप में दी।
इस बीच 5 लाख रुपए में नौकरी लगाने का सौदा हुआ, लेकिन जीवन राम के पास रुपए नहीं थे। ऐसे में स्तूति जुलियस अपने कार पर बैठाकर उन्हें खरसिया छोड़ने आई और खरसिया में 1 लाख रुपए ली। रुपए देने के बाद लंबे समय तक जब नौकरी नहीं लगने पर वे रुपए के लिए तगादा करने लगे, लेकिन वह रुपए नहीं लौटाई। ऐसे में इसकी रिपोर्ट पुलिस से की गई। पुलिस ने मामले में स्तुति जुलियस के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है।
Published on:
23 Mar 2025 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
