
CG News: रायगढ़ जामगांव स्थित एमएसपी प्लांट में गर्म राख की चपेट में आकर क्रेन आपरेटर की जिंदा जल कर मौत हो गई। घटना को लेकर वहां कार्यरत श्रमिकों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। इसकी सूचना मिलने के बाद चक्रधर नगर पुलिस व औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया।
इस संबंध में जानकारी के अनुसार बिहार निवासी मोहम्मद कमरे आलम पिछले कुछ वर्षों से एमएसपी स्टील प्लांट में क्रेन ऑपरेटर के पद पर कार्य करता था। मंगलवार की रात भी उक्त क्रेन ऑपरेटर ड्यूटी कर रहा था। घटना के बाद काफी देर तक चले प्रदर्शन के बाद कंपनी प्रबंधन ने 8.50 लाख रुपए पीडि़त परिजनों को देने का आश्वासन दिया। परिजनों को 3 लाख रुपए तत्काल व 5.50 लाख रुपए और देने का आश्वासन दिया गया है।
रात करीब 11 बजे रोजाना की तरह क्रेन से लेडल (पिघला हुआ लोहा) लेकर क्रेन के माध्यम से एक दूसरे टब में डालने के लिए ले जा रहा था। दूसरे टब में डालने के दौरान क्रेन में लोड लेडल टब से टकरा गया और लेडल छिटककर क्रेन के कैबिन पर गिरा। उसका तापमान करीब 1500 से 1600 डिग्री सेंटीग्रेट (CG News) रहता है, जिसके कारण कैबिन में आग लग गई। इससे बचने के लिए क्रेन ऑपरेटर नीचे कूद गया जिससे वह लेडल डालने वाले टब में गिर गया और फिर शेष लेडल भी उसके ऊपर गिर गया।
क्रेन के चेंबर से नीचे रखे टब जिसमें क्रेन ऑपरेटर कूदा था उसकी ऊंचाई करीब 14-15 मीटर की बताई जा रही है। कूदने के कारण हल्की चोट लगी थी, लेकिन लेडल उसके उपर गिरने के कारण वह बुरी तरह से जल गया।
कैबिन में लेडल छिटकने के कारण आग लगी, जिससे बचने के लिए वह कूदा और उसके उपर लेडल गिर गया। इससे वह जल गया। इस घटना को लेकर जांच की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रबंधन की गलतियां मिली है। कार्रवाई की जाएगी।
1. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी समेत 5 की मौत, दो मासूम घायल
छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। यहां के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। इसी बीच आकाशीय बिजली के कहर से पांच लोगों की मौत हो गई। यहां पढ़े पूरी खबर…
2. हादसा! आकाशीय बिजली गिरने से 3 महिलाओं की मौत, कई लोग घायल…
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो अलग-अलग मामलों में 3 लोगों की मौत गई है। वहीं कई लोग घायल हो गए है। यहां पढ़े पूरी खबर…
Updated on:
29 Aug 2024 08:57 am
Published on:
29 Aug 2024 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
