
शादी के कुछ दिनों बाद ही नवविवाहिता ने कर ली खुदखुशी, कमरे के फंखे में लटका मिला शव, पुलिस कर रही जांच
CG Raigarh News : शहर के ईडन गार्डन संचालक की नवविवाहता बहू ने अज्ञात कारण से अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। (cg raigarh news) इसकी सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के बोइरदादर निवासी आशीष पाठक की विगत सात माह पहले 23 वर्षीय रीया पाठक से शादी हुई थी, (raigarh news) तब से इनका दांपत्य जीवन खुशहाल चल रहा था, ऐसे में रविवार को सुबह अज्ञात कारण से रीया पाठक ने अपने कमरे में फांसी पर लटक गई, (cg raigarh news) जिसकी जानकारी होते ही परिजनों ने उसे फांसी से उतारकर उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मौजूद डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया।
CG Raigarh News : ऐसे में घटना की सूचना चक्रधरनगर पुलिस को दी गई, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतिका के परिजनों का बयान दर्ज करते हुए मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनेां को सौंप दिया है। (cg news in hindi) वहीं रीया पाठक ने किन कारणों से फांसी लगाई है, इसे जानने के लिए पुलिस विवेचना शुरू दी है। (cg suicide case) वहीं शहर के जाने-माने ईडन गार्डन मैरिज हाल के संचालक की नवब्याहता बहू की मौत् से बोईरदादर क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
Published on:
24 Jul 2023 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
