
Operator Recruitment (Photo source- Patrika)
Operator Recruitment: 15 नवंबर से धान खरीदी होना है। ऐसी स्थिति में शासन ने धान खरीदी केंद्रों में पदस्थ ऑपरेटरों को हटाकर नई भर्ती के लिए प्लेसमेंट एजेंसी को कार्यादेश जारी किया जिसको लेकर ऑपरेटरों ने विरोध प्रदर्शन किया। उक्त प्रदर्शन के बाद शासन ने उक्त कार्यादेश को होल्ड करते हुए पुरानी व्यवस्था पर ही खरीदी करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को हुई बैठक में उक्त बातें स्पष्ट की गई।
धान खरीदी केंद्र में प्रबंधक और ऑपरेटर दोनों महत्वपूर्ण पद होता है, पिछले लंबे समय से पदस्थ ऑपरेटर को बदलने के उद्देश्य से शासन ने चार प्लेसमेंट एजेंसी को ऑपरेटरों की भर्ती करने के लिए कार्य आदेश जारी किया था। जिसमें रायगढ़ जिले के 105 खरीदी केंद्रों के लिए ऑपरेटर भर्ती होना था। इसकी भनक लगते हुए पुराने ऑपरेटरों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
इसके बाद इस कार्य आदेश को लेकर जिला स्तर पर भी असमंजस की स्थिति बनी रही जिसके कारण ऑपरेटरों की भर्ती नहीं हो पाई। ऐसी स्थिति में धान खरीदी को लेकर शुक्रवार को शासन के निर्देश पर एक बैठक हुई। उक्त बैठक में धान खरीदी से संबंधित दिशा-निर्देशों की जानकारी देने के साथ ही साथ यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि कुछ समय तक अभी पुराने ऑपरेटर से कार्य लेना है।
शासन के निर्देश पर यह भी स्प्ष्ट कर दिया गया है कि धान खरीदी केंद्र में पदस्थ जिन ऑपरेटरों के खिलाफ पूर्व में गड़बड़ी को लेकर एफआईआर दर्ज हो चुका है, ऐसे ऑपरेटर से कार्य नहीं लेना है। जिले में तमनार, नावापारा सहित तीन केंद्रों के ऑपरेटरों पर एफआईआर दर्ज हैं। जहां के लिए अब नए ऑपरेटर की व्यवस्था का जिमा सहकारिता विभाग का रहेगा।
Operator Recruitment: ऑपरेटरों की नई भर्ती तो होल्ड हो गई, लेकिन यह स्पष्ट किया गया है कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील धान खरीदी केंद्रों के ऑपरेटरों का फेरबदल किया जाएगा। जिले में ऐसे केंद्रों की संया करीब २२ बताई जा रही है। यहां के ऑपरेटरों में फेरबदल की तैयारी शुरू कर दी गई है।
Updated on:
25 Oct 2025 05:43 pm
Published on:
25 Oct 2025 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
