
श्याम मंदिर में चोरी का मामला दो दिनों में भी नहीं सुलझा(photo-patrika)
CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शहर के श्याम मंदिर में हुई चोरी का मामला दो दिन बाद भी अनसुलझा है। हालांकि पुलिस इस मामले की पतासाजी कर रही है। इसके बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। ऐसे में अब पुलिस मंदिर की प्रतिमा से चोरी हुए जेवर की फोटो सार्वजनिक की है। वहीं सराफा व्यापारियों से यह कहा कि उनके बाद यदि उक्त जेवर बिक्री या गिरवी रखने के लिए आते हैं तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।
उल्लेखनीय है कि बीते 13-14 जुलाई की रात संजय कॉम्पलेक्स स्थित श्याम मंदिर में अज्ञात चोर द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर श्री श्याम बाबा के सोने का मुकुट, कुंडल, 4 छत्र, गलपटिया व नगद करीब 2 लाख लेकर चंपत हो गया है। इस तरह उक्त मंदिर से कुल 25 लाख रुपए की चोरी हुई।
इस मामले में पुलिस की ओर से चोरी गए धार्मिक आभूषणों की तस्वीरें सार्वजनिक की गई है। वहीं आम नागरिकों, सराफा व्यवसायियों एवं ज्वेलर्स से यह अपील की गई है कि यदि कोई व्यक्ति उक्त चोरी गए आभूषणों की बिक्री या गिरवी रखने के लिए संपर्क करता है, तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें।
पुलिस ने इस मामले में कोतवाली पुलिस (9479193209) व पुलिस कंट्रोल रूम (9479193299) का नंबर जारी किया है। वही पुलिस का कहना है कि जागरूक लोगों की एक सूचना अपराधियों को पकड़वाने में अहम भूमिका निभा सकती है। वहीं यह भी कहा गया है कि सूचना देने वाले का यदि वे नहीं चाहेंगे तो उनकी पहचान पूर्णत: गोपनीय रखी जाएगी।
घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद भी पुलिस को मामले के आरोपियों तक पहुंचने का कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है। खास बात यह है कि उक्त मंदिर शहर के तीनों थानों के मध्य है। इसके बाद भी यहां चोरी हो गई।
Published on:
17 Jul 2025 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
