7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: अगहन में लगी सावन की झड़ी… चक्रवाती तूफान फेंजल अगले 4 दिनों तक कराएगा बारिश, फिर बढ़ेगी ठंड

Weather Alert: छत्तीसगढ़ में इन दोनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने के साथ ही पूरे दिन आकाश आंशिक मेघमय रहेगा। इसके साथ ही प्रदेश में आगामी चार दिनों में दक्षिणी भागों में हल्की मध्यम बारिश की संभावना है।

3 min read
Google source verification
Rain Alert

Weather Update: पश्चिम बंगाल के खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ का असर शुक्रवार को जिले में भी देखने को मिला। सुबह से ही आसमान पर बादल छाए रहे। वहीं शनिवार की दोपहर से रिमझिम बारिश शुरू हो गई, जो रात तक चलती रही। इससे अगहन में श्रावण की झड़ी का अहसास रहा। लगातार बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में भी गिरावट आने लगी है।

पश्चिम बंगाल के खाड़ी में उठे तूफान ‘फेंगल’ का असर जिले में दिखने लगा है। शुक्रवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए होने के कारण ठंड का अहसास कम हो रहा था, लेकिन शनिवार को दोपहर से लगातार रिमझिम बारिश हो रही है, इसके चलते अधिकतम तापमान में गिरावट आई है।

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि फेंगल तूफान के चलते प्रदेश के वातावरण में नमी का आगमन लगातार जारी है। रविवार को भी जिले के कुछ भाग में गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं लगातार बारिश व नमीयुक्त हवा के आगमन होने से ठंड भी बढ़ने लगी है। शनिवार की दोपहर से हो रही बरसात के चलते किसानों को अब अपनी फसल को लेकर चिंता सताने लगी है।

यह भी पढ़े: Cyclone Fengal: फेंगल के असर से छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, इधर स्कूल का बदला समय

किसान चिंतित

किसानों का कहना है कि इस बेमौसम बरसात के चलते एक साल की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है, क्योंकि अब धान फसल पूरी तरह से पक कर तैयार हो गया है, जिससे विगत 15 दिनों से लगातार धान कटाई के साथ मिसाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है। वहीं कई किसानों द्वारा तो धान फसल की कटाई कर मिसाई के लिए रखे हैं। ऐसे में इस बरसात के चलते खेतों में तो फसल चौपट हो ही रहा है।

साथ ही जो फसल कट गए हैं, उसका भी नुकसान हो रहा है। ऐसे में अगर दो-तीन दिन तक लगातार बारिश होता रहा तो धान फसल को काफी नुकसान होगी। कई किसान अपनी कटी हुई फसल को बचाने के लिए प्लास्टिक व तिरपाल से ढंकते नजर आए। हालांकि इसके बाद भी कुछ खास लाभ होता नजर नहीं आ रहा है। चिकित्सकों की मानें तो यह बरसात तबीयत खराब करने वाला है। इस मौसम में भिगने पर सेहत पर विपरित असर होगा। ऐसे में लोगों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है।

पूरे दिन घरों में दुबके रहे लोग

शनिवार सुबह से आसमान में बादल होने के साथ दोपहर से शुरू हुई बरसात ने श्रावण की झड़ी की याद दिला दी है। ऐसे में लोग ज्वेटर व जैकेट की जगह रेन कोट में नजर आए। साथ ही ठंड बढ़ने के कारण शाम होते ही लोग घरों में ही दुबके रहे। वहीं लगातार बारिश के चलते लोग अपने घरों में ही अलाव जलाते नजर आए। इस दौरान बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले लोग काफी परेशान हुए। इनका कहना था कि दिन के समय तो जैसे-तैसे कट गया, लेकिन रात में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बरसात के चलते आलाव जलाने की भी व्यवस्था नहीं है, इससे पूरी रात ठिठुरते नजर आए।

Weather Update: बागवानी फसल के लिए भी नुकसान

विगत 15 दिनों से मौसम साफ होने के साथ तेज धूप होने से कई किसान धान कटाई के साथ-साथ बागवानी फसल के लिए भी खेतों को तैयार करने लगे थे। कई जगह तो सब्जियों की बुआई भी शुरू हो गई थी। अब बेमौसम बरसात के चलते जो खेत तैयार किए थे, उसका तो नुकसान हुआ ही साथ ही जो सब्जी फसल लगा हैं उन्हें भी नुकसान होगा। किसानों का कहना था कि कई जगह आलू व अन्य फसल काफी संख्या में लगी है, लेकिन अब बरसात बंद होने के बाद ठंड भी बढ़ेगी, जिससे बागवानी फसलों पर पाला का भी असर पडे़गा।

चार दिनों तक रहेगा असर

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान फेंगल का असर शनिवार से शुरू हुआ है, जो अगले चार दिनों तक रहने की संभावना है। जिसके असर से कुछ जिलों में बारिश की संभावना है। ऐसे में चार दिन बाद मौसम साफ होने के बाद एक बार फिर से ठंड बढ़ेगी।