
21 लाख कैश लूटने वाले पकड़े गए
CG Crime News: रायपुर। एक अनाज कारोबारी के ऑफिस में रखे लाखों रुपए लूटने वालों को पुलिस ने धर दबोचा। घटना का मास्टरमाइंड फरार है। वह अनाज कारोबारी के लिए ही काम करता था। पुलिस के मुताबिक प्रिंशु धनुका का प्रापर्टी और अनाज ट्रेडिंग का कारोबार है। उनका ऑफिस अशोका रतन की बिल्डिंग-6 फ्लैट नंबर 302 में ऑफिस है। उनके ऑफिस में कारोबार का रोज लाखों रुपए आता है।
28 मई को शाम करीब 6 बजे कुछ युवक पहुंचे। उनके कर्मचारी चंद्रभूषण डड़सेना उर्फ चिंटू से बातचीत की। इसके बाद सभी चले गए। कुछ देर बाद सभी ऑफिस पहुंचे और वहां रखे 21 लाख रुपए, 3 लैपटॉप और 4 मोबाइल लेकर जाने लगे। वहां मौजूद अन्य (cg crime news) कर्मचारियों ने इसका विरोध किया, तो उनसे मारपीट भी की। इसकी सूचना प्रिंशु को मिली, तो उसने पंडरी थाने में शिकायत की।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी चंद्रकांत निषाद उर्फ चंदू, अजय मेहर, विवेक दर्शन, गुलाब राम ड़डसेना, राकेश कुमार झरिया उर्फ गोलू, लोकेश कुमार झरिया, नवीन यादव, ईश्वर डड़सेना, ऋषि कुमार डड़सेना उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी चंद्रभूषण फरार है। पुलिस ने आरोपियों से 14 लाख रुपए नगद बरामद कर लिया है। बाकी आरोपी की तलाश की जा रही है। पकड़े गए सभी आरोपी रायगढ़ के रहने वाले हैं।
लूटी रकम में दो हजार के नोट, हवाला का शक
सूत्रों के मुताबिक कारोबारी के ऑफिस से लूटी गई रकम में अधिकांश 2-2 हजार के नोट है। बताया जाता है कि 2 हजार के नोट को बैंक से बदलवाने के लिए (raipur crime) भेजा गया था। चर्चा यह भी है कि इतनी बड़ी रकम हवाला का था। इसमें लेन-देन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दूसरा पक्ष वसूली के लिए आया था।
Published on:
03 Jun 2023 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
