scriptछत्तीसगढ़ में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 223 मौतें | 223 deaths due to corona virus in 24 hours in Chhattisgarh | Patrika News

छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 223 मौतें

locationरायपुरPublished: May 09, 2021 02:01:14 am

Submitted by:

Anupam Rajvaidya

अब तक 10 हजार 381 कोरोना मरीजों की जा चुकी है जान
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आंकड़े

छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 223 मौतें

छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 223 मौतें

रायपुर. कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 223 मरीजों की मौत हुई। शनिवार को सबसे ज्यादा 49 मौतें रायपुर में रिपोर्ट हुईं। कोविड19 से छत्तीसगढ़ में अब तक 10 हजार 381 मरीजों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कोविड-19 की 8 मई तक की छत्तीसगढ़ में स्थिति का ब्योरा साझा किया।

कोरोना संक्रमित मरीजों के सीटी स्कैन की दरें तय
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में शनिवार को 12 हजार 239 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले। सबसे ज्यादा 1086 संक्रमित रायगढ़ और उसके बाद 1021 जांजगीर-चांपा में मिले हैं। रायपुर में लगातार कम मरीज मिल रहे हैं। रायपुर में शनिवार को 718 मरीज मिले, जो राहत की बात है। वहीं, प्रदेश में शनिवार को 11 हजार 641 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
ये भी पढ़ें…कोरोना की सभी जांच दरों में कमी, 550 रुपए में आरटीपीसीआर
छत्तीसगढ़ में अप्रैल के आखिरी हफ्ते में जब रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में कोरोना का पीक था तब संक्रमण दर 23 अप्रैल को सर्वाधिक 30.3 प्रतिशत पर थी। अब 15 दिनों के बाद 8 मई को संक्रमण दर 20 प्रतिशत से कम दर्ज हुई। यानी 100 मरीजों की जांच में 19.8 लोग संक्रमित पाए गए।
ये भी पढ़ें…[typography_font:14pt;” >ये भी पढ़ें…COVID-19 : जीवनरक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए सरकार एक्शन में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो