scriptसरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में प्रवेश लेने 31 मई तक करें आवेदन | admission in Government English Medium School apply by 31 May | Patrika News

सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में प्रवेश लेने 31 मई तक करें आवेदन

locationरायपुरPublished: Apr 25, 2021 12:08:08 pm

Submitted by:

CG Desk

– संचालनालय ने प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किया निर्देश .

school.jpg

Admission start

रायपुर। प्रदेश के सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग के संचालक ने जारी कर दिया है। प्रवेश प्रक्रिया को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों को 5 सूत्रीय निर्देश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें

मौत का आंकड़ा 7 हजार के पार, शनिवार को 16,731 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस बार 31 मई तक कक्षा पहली, छठवी व कक्षा 9वीं तक की प्रवेश प्रक्रिया का आवेदन फार्म लिया जाएगा। इस शिक्षा सत्र 50 प्रतिशत सीट छात्राओं के लिए व 50 प्रतिशत सीट छात्रों के लिए रिजर्व रहेगी। छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब सीट रिक्त रहेंगे तो उन सीटों में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

कोरोना संक्रमण से बचाएगी स्पिट कप, इंक्यूबेशन सेंटर से इजाद हुआ इनोवेशन

इस शिक्षा सत्र आवेदन आवेदको को ऑनलाइन जमा करना होगा। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया होने से स्कूल शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों पर पिछली बार की तरह आरोप नहीं लग पाएगा। बीपीएल परिवार के बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीट रिज़र्व रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो