Bird Flu : छत्तीसगढ़ समेत राज्यों को पोल्ट्री फार्मों की जैव-सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश
- फिलहाल राहत : बालोद से भेजा गया सैंपल पॉजिटिव नहीं निकला

रायपुर. पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ समेत सभी राज्यों को बर्ड फ्लू के प्रकोप के मद्देनजर नजर पोल्ट्री फार्मो की जैव-सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, बालोद जिले के एक गांव में शुक्रवार को मरे 3 कौवों का सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजा गया था, जो पॉजिटिव नहीं निकला।
ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ में तीन वर्षों में मारे गए 216 नक्सली : सरकार
उधर, केंद्रीय पशुपालन मंत्रालय ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से जलाशयों, पक्षियों के बाजार, चिडिय़ाघर और पोल्ट्री फार्मों की निगरानी बढ़ाने और पोल्ट्री फार्मों की जैव सुरक्षा कड़ी करने का आग्रह किया है। साथ ही राज्यों से पक्षियों के इन्फ्लूएंजा यानी बर्ड फ्लू के संबंध में भ्रामक सूचना से दूर रहने और लोगों में जागरुकता फैलाने का भी आग्रह किया गया है।
ये भी पढ़ें...महात्मा गांधी का स्वागत करने वाले स्वतंत्रता सेनानी के परिजन सम्मानित
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बीच अब तक जिन राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, उनमें केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तरप्रदेश शामिल हैं।
ये भी पढ़ें...वीर नारायण सिंह को रायपुर के जयस्तंभ चौक पर दी गई थी फांसी
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज