29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: अब तक 66 करोड़ 33 लाख रु. की नकदी और वस्तुएं जब्त

CG Election 2023: आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से बुधवार तक की स्थिति में 66 करोड़ 33 लाख रुपए की अवैध धन राशि और वस्तुएं जब्त की गई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Election 2023: Rs 66 crore 33 lakh till now. seized cash Raipur

आदर्श आचार संहिता

रायपुर। CG Election 2023: आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से बुधवार तक की स्थिति में 66 करोड़ 33 लाख रुपए की अवैध धन राशि और वस्तुएं जब्त की गई हैं। इनमें 17 करोड़ 98 लाख रुपए नगद भी शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) द्वारा निगरानी के दौरान 8 नवम्बर तक 47 हजार 371 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 35 लाख रुपए है।

साथ ही 3 करोड़ 99 लाख रुपए कीमत की अन्य नशीली वस्तुएं भी जब्त की गई हैं। सघन जांच अभियान के दौरान 20 करोड़ 36 लाख रुपए कीमत के 484 किलोग्राम कीमती आभूषण तथा रत्न भी जब्त किए गए हैं। इनके अतिरिक्त 22 करोड़ 62 लाख रुपए की अन्य सामग्रियां भी जब्त की गई है।

यह भी पढ़े: CG Election 2023: दिव्यांग आसमा को एक दशक के बाद मिला वोटिंग का मौका

बता दें कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने के संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद राज्य में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से धन व वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत निगरानी दलों द्वारा सघन जांच की कार्रवाई लगातार जारी है।

यह भी पढ़े: Raipur News: 52 लाख से ज्यादा का घोटाला, आरोपियों की नहीं हुई अरेस्टिंग