
पिता ने बेटे पर 3 बार किया चाकू से वार (Photo source- Patrika)
CG Knife Attack: रायकोना गांव के एक युवक ने उधार देने की कीमत घायल होकर चुकाई। मिली जानकारी के अनुसार, लंबोदर साहू ने डेविड साहू को 30 हजार रुपए उधार दिए थे। लंबोदर वही पैसे लौटाने कह रहा था, जिससे चिढ़कर डेविड ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।
चाकू सीधा उसके गले पर लगा और खून की धार फूट पड़ी। वह नीचे जमीन पर पड़ा तड़प रहा था। इस दौरान खगेश्वर साहू ने लंबोदर के भाई मोतीलाल को इसकी सूचना दी। CG Knife Attack वह मौके पर पहुंचा और भाई को लेकर सीधे अस्पताल पहुंचा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डेविड के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 के तहत एफआईआर लिखी है।
CG Knife Attack: वहीं दूसरी ओर टुंडरा-गिधौरी कुम्हारी गांव के नोनी तालाब में गणेश विसर्जन के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, संतोष प्रधान (35) बुधवार शाम मोहल्लों के लोगों के साथ गणेश विसर्जन के लिए नोनी तालाब गया था। मूर्ति को जल में प्रवाहित करने के लिए सभी लोग टब पर बैठकर तालाब के बीचो-बीच गए।
वापस लौटने के बाद भीड़ थोड़ी कम हुई तो पचरी में सिर्फ संतोष के कपड़े पड़े थे। यहां लोगों की जानकारी में आया कि संतोष मिसिंग है। इसके बाद खोजबीन शुरू हुई, जो अगले दिन तक चली। गुरुवार को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से युवक का शव तालाब के बीच से निकाला गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Published on:
20 Sept 2024 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
