Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर में MP के खलासी की हत्या, 3 दिन बाद पानी की टंकी में मिली थी लाश, जांच में जुटी पुलिस

Murder Case: रायपुर में मध्य प्रदेश के ट्रक हेल्पर की हत्या का मामला अब मिस्ट्री बन गया है। करीब 1 साल पहले पुलिस को मृतक की लाश एक फैक्ट्री के पानी में तैरती हुई मिली थी।

2 min read
Google source verification
CG Murder Case, Kharora Thana

CG Murder Case: एक युवक की हत्या करके फूड कंपनी की पानी टंकी में फेंक दिया गया था। इस मामले में एक साल बाद एफआईआर दर्ज हुआ है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस के मुताबिक मध्यप्रदेश के दतिया निवासी 28 वर्षीय मदन सिंह ट्रक में हेल्परी का काम करता है। 24 नवंबर 2023 को ट्रक यूपी 93 बीपी 2222 में गेंहू लेकर ड्राइवर प्रशांत यादव के साथ खरोरा आया था। खरोरा के सखी एग्रो फूड्स कंपनी में ट्रक खड़ी करके माल अनलोड करने लगे। इसके बाद रात को दोनों सो गए। इस बीच रात में मदन इधर-उधर घूमने लगा था। उसे कंपनी के कर्मचारियों ने पकड़कर प्रशांत को सौंपा था और चेतावनी दी थी। इसके बाद फिर दोनों सो गए।

सुबह 6 बजे मदन गायब था। ड्राइवर ने कंपनी के कर्मचारियों से उसके बारे में पूछा, तो किसी ने जानकारी नहीं दी। कंपनी का कैमरा भी बंद मिला। इसकी सूचना उसने मदन के परिजनों को दी। सभी उसकी तलाश करने लगे।

तीन दिन बाद वे खरोरा थाने में शिकायत करने गए। इस बीच कंपनी के कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि पानी टंकी में मदन का शव मिला है। इसकी सूचना उसके परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस भी पहुंची। शव मदन का ही था। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

यह भी पढ़े: नक्सलियों ने की भाजपा नेता की हत्या, लगाया मुखबिरी का आरोप, एक सप्ताह में पांचवी वारदात

हत्या का मामला, अब दर्ज हुआ अपराध

पीएम कराने के बाद मामले की जांच आगे नहीं बढ़ी। पीड़ित भी अपने घर चले गए। मामला ठंडा पड़ा रहा। दिसंबर 2024 में मामले की जांच फिर शुरू की गई। इसके बाद 13 दिसंबर 2024 को खरोरा पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज किया। अज्ञात आरोपियों ने मदन की हत्या करके शव पानी टंकी में फेंक दिया था। आरोपियों का अब तक पता नहीं चल पाया है। खरोरा टीआई दीपक पासवान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही थी। अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।