scriptCG News: अस्पताल की लचर व्यवस्था से पेंशनर्स परेशान, पर्ची जमा करने के 13 दिनों बाद मिल रही दवा | CG News: Pensioners are getting medicines 13 days after submitting prescription | Patrika News
रायपुर

CG News: अस्पताल की लचर व्यवस्था से पेंशनर्स परेशान, पर्ची जमा करने के 13 दिनों बाद मिल रही दवा

CG News: पेंशनरों का कहना है कि लचर व्यवस्था पर आला अधिकारियों का भी ध्यान नहीं है। जब शिकायत करने की बात आती है तो गार्ड बड़े अधिकारियों से मिलने नहीं देते।

रायपुरMay 24, 2025 / 10:38 am

Laxmi Vishwakarma

आंबेडकर अस्पताल की लचर व्यवस्था से पेंशनर्स परेशान (Photo- Patrika)

आंबेडकर अस्पताल की लचर व्यवस्था से पेंशनर्स परेशान (Photo- Patrika)

CG News: आंबेडकर अस्पताल की लचर व्यवस्था से पेंशनर्स परेशान हैं। पर्ची जमा करने के 13 से 15 दिनों के बाद दवा मिलने से समस्या बढ़ जाती है। ज्यादातर पेंशनर्स हाइपरटेंशन व डायबिटीज के मरीज होते हैं। ऐसे मरीजों को लंबे समय बाद दवा देने का तुक नजर नहीं आता।

CG News: सभी दवाएं जेनेरिक होती हैं…

पेंशनरों का आरोप है कि अप्रोच वाले लोगों को 2-3 दिन में दवा दे जाती है, जबकि बाकी पेंशनर को बाद में बुलाया जाता है। पेंशनरों ने पत्रिका को बताया कि सभी दवाएं जेनेरिक होती हैं। इसके बाद भी दवा बांटने वाले फार्मासिस्ट की मनमानी चल रही है। वे पेंशनर से सीधे मुंह बात नहीं करते।
यह भी पढ़ें

Swine Flu In CG: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू की दस्तक, 1 मरीज का रायपुर में चल रहा इलाज, जानें क्या-क्या सावधानी बरतें

गार्ड बड़े अधिकारियों से मिलने नहीं देते…

CG News: कहते हैं कि पर्ची जमा कर दिया है तो 13 से 15 दिनों बाद आना। कई बुजुर्ग बहस करते भी देखे जा सकते हैं। पेंशनरों का कहना है कि लचर व्यवस्था पर आला अधिकारियों का भी ध्यान नहीं है। जब शिकायत करने की बात आती है तो गार्ड बड़े अधिकारियों से मिलने नहीं देते।
सरकारी नियम के अनुसार पर्ची जमा करने के 2 से 3 दिनों बाद दवा मिल जानी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। पेंशनरों का कहना है कि दवा वितरण व्यवस्था में सुधार किया जाना चाहिए, ताकि दूरदराज से आने वाले पेंशनरों को समस्याओं का सामना करना न पड़े।

Hindi News / Raipur / CG News: अस्पताल की लचर व्यवस्था से पेंशनर्स परेशान, पर्ची जमा करने के 13 दिनों बाद मिल रही दवा

ट्रेंडिंग वीडियो