scriptCG Election 2018: जोगी कांग्रेस के साथ गठबंधन से निकली 35 सीटों पर हाथी की ताकत | CG polls: Bahujan Samaj Party strength on 35 seats in Chhattisgarh | Patrika News

CG Election 2018: जोगी कांग्रेस के साथ गठबंधन से निकली 35 सीटों पर हाथी की ताकत

locationरायपुरPublished: Sep 28, 2018 12:53:08 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के बीच सीटों का बंटवारा तय हो गया है। बसपा को जो 35 सीटें दी गई हैं उनमे से 8 सीटें अनुसूचित जाति के लिए वही 12 सीटें जनजातियों के लिए आरक्षित हैं।

lok sabha election 2019

अजीत जोगी ने जुलाई में ही बसपा सुप्रीमो मायावती को दिया था गठबंधन का प्रस्ताव

आवेश तिवारी/रायपुर. छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के बीच सीटों का बंटवारा तय हो गया है। बसपा को जो 35 सीटें दी गई हैं उनमे से 8 सीटें अनुसूचित जाति के लिए वही 12 सीटें जनजातियों के लिए आरक्षित हैं। यानि कि 15 सामान्य सीटों पर भी बसपा का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा।
इस गठजोड़ से यह साफ़ है कि अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित 10 सीटों में से ज्यादातर सीटों पर बसपा ही चुनाव लड़ेगी। कुल 90 सीटों में से 39 सीटें आरक्षित हैं। इन सीटों का विश्लेषण करें तो यह साफ़ नजर आता है कि बसपा को ज्यादातर सीटों पर जनता कांग्रेस की ताकत के दम पर ही भिड़ना होगा, क्योंकि पूर्व के चुनाव में इन सीटों पर पार्टी के अपने वोट कम रहे हैं। रायपुर दक्षिण सीट पर बसपा ने 2013 के विधानसभा चुनाव में केवल 596 वोट ही हासिल किये थे।

कहां-कहां कितनी ताकत
जब इस गठबंधन में बहुजन समाज पार्टी को मिली सीटों को मूल्यांकन किया जाता है तो साफ़ पता चलता है कि मायावती ने इस गठबंधन में उन सभी सीटों पर अपनी दावेदारी रखी है जिन पर उनकी ताकत 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान नजर आई थी। जैजेपुर सीट ही एकमात्र ऐसी है जिस पर बसपा का विधायक है। 2013 के चुनाव में पामगढ़ और चंद्रपुर में बसपा दूसरे स्थान पर, अकलतरा बिलाईगढ़ और सारंगढ़ में बसपा का उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहा है।

तीन चौथाई सीटों पर पांच हजार से कम वोट
गठबंधन में बहुजन समाज पार्टी के खाते में लगभग आई तीन चौथाई सीटें ऐसी हैं जिस पर पिछले चुनाव में उन्होंने 5 हजार से कम वोट पाए थे। पार्टी द्वारा अनुसचित जाति के लिए जिन सात सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये जाने की घोषणा की हैं उनमे से नवागढ़ में बसपा के उम्मीदवार ने पिछले चुनाव में 2804 मत ही पाए थे ,वही अहिवारा में पार्टी के प्रयाशी को केवल 1270 वोट ही मिल पाए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो