
CG Train News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में पिछले पांच-छह दिनों तक रद्द रहने के बाद अब सारनाथ एक्सप्रेस के यात्रियों को राहत मिलने वाली है। हमेशा यात्रियों से फुल रहने वाली सारनाथ अब दुर्ग से छपरा तक पहले जैसा चलेगी। अचानक इस ट्रेन को रद्द कर दिए जाने से बड़ी संख्या में यात्री परेशान हुए। दुर्ग से सारनाथ एक्सप्रेस शनिवार को भी नहीं चली।
प्रयागराज महाकुंभ मेला समाप्त हो जाने के बाद अब ट्रेनों की आवाजाही सामान्य होने लगेगी। अभी तक महाकुंभ की वजह से भारी भीड़ चल रही थी। महाकुंभ के आखिरी सप्ताह में सबसे अधिक दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस ही प्रभावित हुई है। जबकि यह एकमात्र ट्रेन है, जिसमें यात्रियों को आसानी से कंफर्म टिकट नहीं मिलता है।
चूंकि अगले सप्ताह 13-14 मार्च को होली पर्व होने के कारण रायपुर स्टेशन से आने-जाने वाली सभी ट्रेनें तेजी से पैक हो रही हैं। वैसे अभी से रायपुर स्टेशन से होकर आने-जाने वाली सभी ट्रेनों में लगातार वेटिंग चल रही है। ऐसे में अतिरिक्त कोच लगाने पर ही यात्रियों को राहत मिलने वाली है।
अब सिर्फ दो महीने पहले रिजर्वेशन कराने की सुविधा है। इसलिए गर्मी के महीने के लिए तेजी से रिजर्वेशन करा रहे हैं। क्योंकि ग्रामीण अंचलों में इन्हीं महीनों में सबसे अधिक आवाजाही ट्रेनों में होती है। क्योंकि शादी-विवाह का सीजन होता है और स्कूल-कॉलेजों में छुट्टियां लग जाती हैं।
Published on:
02 Mar 2025 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
