scriptराहुल गांधी से भी ज्यादा लोकप्रिय हैं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और राजस्थान के अशोक गहलोत | Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel is more popular than Rahul Gandhi | Patrika News

राहुल गांधी से भी ज्यादा लोकप्रिय हैं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और राजस्थान के अशोक गहलोत

locationरायपुरPublished: Jun 03, 2020 02:30:40 am

Submitted by:

Anupam Rajvaidya

आईएएनएस-सी वोटर स्टेट ऑफ द नेशन 2020 सर्वे
सीएम रैंकिंग : ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को पहला नम्बर
भाजपा शासित मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान 12वें नम्बर पर

 

cg news

राहुल गांधी से भी ज्यादा लोकप्रिय हैं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और राजस्थान के अशोक गहलोत

रायपुर/ नई दिल्ली. कांग्रेस शासित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री या यहां तक कि जहां वे छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र या राजस्थान में गठबंधन में हैं, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तुलना में अधिक लोकप्रिय हैं। आईएएनएस-सी वोटर स्टेट ऑफ द नेशन 2020 सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है।

अमित शाह से सीएम भूपेश बघेल बोले- लॉकडाउन 4.0 के बाद भी नहीं खोलें राज्यों की सीमाएं
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (Chhattisgarh CM) भूपेश बघेल को जहां 81.06 प्रतिशत लोग पसंद करते हैं, वहीं राहुल गांधी को सिर्फ 6.2 फीसदी। इसी तरह, महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को 76.52 प्रतिशत लोगों का समर्थन है जबकि राहुल गांधी को 26.11 प्रतिशत का। वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की लोकप्रियता रेटिंग 65.61 प्रतिशत है। राजस्थान (Rajasthan) के 59.71 प्रतिशत लोगों ने कहा कि गहलोत जो काम कर रहे हैं, उससे वे बहुत खुश हैं।
इसे भी पढ़ें...रेल यात्री कृपया ध्यान दें, 90 मिनट पहले पहुंचे स्टेशन
धान का 2500 रुपए न्यूनतम समर्थन मूल्य, किसानों की कर्ज माफी, आदिवासियों की जमीन वापसी जैसे कई महत्वपूर्ण फैसलों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को जनता की संतुष्टि के पैमाने पर देश में दूसरे नम्बर का मुख्यमंत्री बना दिया है। उनसे आगे सिर्फ ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) हैं। भाजपा शासित पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) 12वें नम्बर पर हैं।
इसे भी पढ़ें…[typography_font:14pt;” >इसे भी पढ़ें…भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को भी छत्तीसगढ़ में मिलेगा ‘न्याय’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो