scriptरात 11 बजे शुरू हुआ तेज अंधड़ देररात 2 बजे तक चला, कड़कती बिजली ने डराया | Chhattisgarh Weather Update : Rain with strong wind in Raipur | Patrika News

रात 11 बजे शुरू हुआ तेज अंधड़ देररात 2 बजे तक चला, कड़कती बिजली ने डराया

locationरायपुरPublished: May 17, 2020 02:28:45 am

Submitted by:

Anupam Rajvaidya

रायपुर में दिनभर रही गर्मी और उमस
चक्रवात के असर से मौसम में बदलाव
देर रात बारिश हुई, कई इलाकों में बिजली गुल

cg news

रात 11 बजे शुरू हुआ तेज अंधड़ देररात 2 बजे तक चला, कड़कती बिजली ने डराया

रायपुर. राजधानी रायपुर (Raipur) में शनिवार को दिनभर गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे। रात करीब 11 बजे मौसम (Weather) में अचानक बदलाव आया। तेज अंधड़ शुरू हुआ, जो देर रात 2 बजे तक चला। गरज-चमक के साथ बारिश हुई। बार-बार कड़कती बिजली ने डराया।
इसे भी पढ़ें…सीएम भूपेश बघेल बोले- छत्तीसगढ़ में 80 फीसदी लघु उद्योग फिर से शुरू
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिम मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के ऊपर बने चक्रवात (Cyclone) के असर से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मौसम में बदलाव आया है। रविवार को भी ऐसा ही मौसम (mausam) रहने की संभावना है। तेज अंधड़ (strong wind) व बारिश (rain) से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई।

इसे भी पढ़ें…केजरीवाल की दिल्ली स्वच्छ होगी नक्सलगढ़ अबुझमाड़ की झाड़ू से

बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि तेज चमक के साथ बारिश होने से सेंसर ट्रिप हो गए थे। इससे मठपुरैना, राजेंद्रनगर, तेलीबांधा, चंगोराभाठा, शंकरनगर, देवपुरी, शैलेंद्रनगर, मोवा, सड्डू, गुढिय़ारी, शिवानंद नगर, खमतराई, रावांभाठा, गोलबाजार और पुरानीबस्ती इलाके की लाइट बंद हुई थी।
इसे भी पढ़ें…लॉकडाउन : सोनिया गांधी को सीएम भूपेश बघेल ने दी आगे की रणनीति की जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो