
सीएम बोले- सीआरपीएफ के जवान लाए बड़े बॉक्स, नहीं हुई जांच
रायपुर। CG Election 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत निर्वाचन आयोग और सीआरपीएफ की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाएं हैं। सीएम ने कहा, हम हेलीकॉप्टर से जाते हैं उसकी चेकिंग होती है, लेकिन सीआरपीएफ प्लेन में बड़े-बड़े बाक्से भरकर ला रही है। निर्वाचन आयोग से कहना चाहूंगा कि इनके वाहनों की भी अनिवार्य रूप से चेकिंग होनी चाहिए, क्योंकि भाजपा पहले से ही हार मान चुकी है। ये आखिरी दांव है कि बक्से में पैसे भरकर लाए जा रहे हैं और उसका उपयोग मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जाएगा। इसलिए सभी वाहन खास कर सीआरपीएफ और ईडी के वाहनों की जांच होनी चाहिए।
राजधानी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा, यहां पहले से ही सीआरपीएफ की टुकडि़या हैं और लाने की क्या जरुरत है ? मतलब यही है कि बक्से भर-भर कर लाए जा रहे हैं। हो सकता है इसमें नोट या दूसरे समान हों। इसकी जांच होनी चाहिए। भाजपा सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकती है। यह मामला गंभीर है। इसे निर्वाचन आयोग संज्ञान में ले। हमारी पार्टी की ओर से इसकी शिकायत की जाएगी। स्पेशल प्लेन बुधवार को आया है। उनके वाहनों को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने चेक नहीं किया। जब सब जगह सीसीटीवी कैमरा लगा है सब की चेकिंग होती है तो इनकी क्यों नहीं हो रही है।
जवान देश की धरोहर, निष्ठा पर प्रश्नचिह्न लगाने अधिकार किसी को नहीं: रमन
सीएम बघेल के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, यह चुनाव हारने के बाद कांग्रेसी ईवीएम पर सवाल उठाते थे। अब हारने के पहले ही बहाना तैयार करके बैठे हैं। बाकी सब तो ठीक है, लेकिन सीआरपीएफ के जवानों पर ऐसे आरोप लगाते हुए थोड़ी तो शर्म कर लेते। यह जवान हमारे देश की धरोहर हैं। इनकी निष्ठा पर प्रश्नचिन्ह लगाने का अधिकार किसी को भी नहीं है।
Published on:
03 Nov 2023 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
