गांधी परिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का समर्थन, बोले- सोनिया और राहुल गांधी हर चुनौती में उम्मीद की किरण
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को पत्र लिखा
- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालने का किया आग्रह

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व को लेकर गांधी परिवार के समर्थन में उतर आए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने का आग्रह किया है। उन्होंने लिखा कि हर चुनौती के लिए हमारी उम्मीद की किरण सोनिया गांधी और राहुल गांधी ही हैं।
ये भी पढ़ें...कांग्रेस विधायक का बड़ा बयान, गांधी परिवार है लोकतांत्रिक वंशवाद का उदाहरण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा- कांग्रेस पार्टी के अंदर कुछ नेताओं द्वारा सार्वजनिक रूप से वैचारिक असहमति की चर्चा आरंभ की गई है। मेरा सभी पार्टीजनों से अनुरोध है कि चुनौती की इस घड़ी में एकजुटता बनाए रखें। देश को वर्तमान संकट की स्थिति से उबारने के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी आशा की एकमात्र किरण दिखाई देते हैं।
ये भी पढ़ें...सोनू सूद बोले- आंसू पोंछ ले बहन, किताबें नई होंगी और घर भी नया होगा
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पत्र लिखा है। मोहन मरकाम ने भी राहुल गांधी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व स्वीकार करने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़ें...अयोध्या के राजा राम के बेटे लव कुश की जन्मस्थली छत्तीसगढ़ में
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज