script24 घंटे में 11825 मरीज मिले, 12,168 स्वस्थ हुए | corona cases in chhattisgarh : 11825 patients found in 24 hours | Patrika News

24 घंटे में 11825 मरीज मिले, 12,168 स्वस्थ हुए

locationरायपुरPublished: May 03, 2021 12:52:17 am

Submitted by:

CG Desk

थोड़ी राहत : रायपुर समेत कई जिलों के संक्रमण दर में कमी .

corona_update.jpg

छत्तीसगढ़ संभलते हालात : एक्टिव मरीजों की सूची में देश का 9वां राज्य, महीनेभर पहले 2 नंबर पर था

रायपुर . प्रदेश में कोरोना संक्रमण (corona cases in chhattisgarh) की रफ्तार में रविवार को थोड़ा ब्रेक लगा। बीते 24 घंटे में 11825 मरीज संक्रमित पाए गए, जिसकी तुलना में 12168 मरीजों ने कोरोना को मात दी। 634 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली तो वहीं 11534 मरीज होम आइसोलेशन से बाहर आए। बीते 1 हफ्ते में रायपुर में 29, राजनांदगांव में 24, दुर्ग में 15, जशपुर में 11 और बलौदाबाजार की संक्रमण दर में 7 प्रतिशत की कमी आई है, जो अच्छे संकेत हैं।
बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभाग के कुछ जिले चिंता बढ़ा रहे हैं। उधर, रविवार को 154 लोगों की मौत हुई, जिनमें 89 सिर्फ और सिर्फ कोरोना संक्रमित थे। रविवार को बीते दिनों हुई 45 मौतों को जोड़ा गया है। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1.20 लाख रह गई है।
READ MORE : कोरोना की फर्जी रिपोर्ट देने वाला नकली लैब टेक्निशियन गिरफ्तार, गलत रिपोर्ट से कई ने गंवाई जान

प्रदेश में अब तक

कुल संक्रमित- 756427
एक्टिव- 120367
डिस्चार्ज- 627051
मौतें- 9009
टेस्ट- 42032

रायपुर में लंबे समय बाद 1011 मरीज मिले
रायपुर में लंबे समय बाद मरीजों की संख्या में खासी गिरावट दर्ज हुई है। रविवार को 1011 मरीज मिले, तो वहीं 1300 से अधिक मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही अब कुल 10292 एक्टिव मरीज रह गए हैं। दुर्ग और राजनांदगांव में भी एक्टिव मरीज कम हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो