script

प्रदेश में 5 लाख संक्रमित, रिकवरी रेट 74.6 प्रतिशत पहुंचा

locationरायपुरPublished: Apr 16, 2021 01:07:01 am

Submitted by:

CG Desk

– बीते 24 घंटे : 9643 स्वस्थ हुए, 135 मौतें जिनमें 105 बीते 24 घंटे के अंदर की .-अप्रैल में दूसरी बार 15 हजार से अधिक मरीज मिले .

corona_virus_in_cg.png

जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, न पीपीई किट, न ग्लव्स, न फेस मास्क फिर भी कर रहे मरीजों का इलाज

रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ हर दिन ऊपर चढ़ता चला जा रहा है। अब तक के कोरोना काल में गुरुवार को सर्वाधिक 15,256 मरीज रिपोर्ट हुए। इन मरीजों के मिलते ही संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख का आंकड़ा पार गई। तो वहीं एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ते हुए 1,21,769 जा पहुंचा है। जो 7 मार्च को सिर्फ 2200 था। बीते 24 घंटे में अकेले रायपुर में 3438 मरीज मिले।
दुर्ग और राजनांदगांव में भी लगातार 1 हजार से अधिक मिल रहे हैं। ये 3 जिले पूरी तरह से कोरोना ग्रस्त हैं। हालांकि इन बढ़ते हुए आंकड़ों के बीच 9,643 मरीजों का स्वस्थ होना थोड़ी राहत देने वाला है। मगर, मौतों की गिनती 100 के नीचे नहीं उतर रही। एक दिन में 105 मौतें हुईं, जबकि 30 पुरानी मौतें रिपोर्ट हुईं।
यह भी पढ़ें

असम के प्रत्याशियों को लेकर छत्तीसगढ़ में क्यों हो रही सियासत, देखिए ये Video

सबसे ज्यादा 60 मौतें रायपुर में दर्ज हुईं। इनमें 25 साल के युवक समेत 60 साल से अधिक आयुवर्ग के सर्वाधिक मरीज शामिल हैं। स्थिति यह है कि अब रायपुर के कोविड हॉस्पिटलों में बेड नहीं मिल रहे। नए कोविड केयर सेंटर खुलते ही भरने लगे हैं। यही स्थिति रही तो इंडोर स्टेडियम अगले एक-दो दिन में भर जाएगा।
संक्रमण दर देश में सर्वाधिक
छत्तीसगढ़ की संक्रमण दर यानी 100 सैंपल की जांच में मिलने वाले मरीजों की संख्या देश में सर्वाधिक जा पहुंची है। मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ की संक्रमण दर 28.4 प्रतिशत है, जबकि महाराष्ट्र की 24.5 प्रतिशत। इन आंकड़ों से छत्तीसगढ़ में स्थिति की भयावहता और बढ़ते खतरे का अंदाजा लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के सीटी स्कैन की दरें तय, ज्यादा वसूला तो मिलेगा दंड

निजी अस्पतालों के 50 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए
प्रदेश में निजी अस्पतालों के 50 प्रतिशत बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। जिसके तहत रायपुर जिले के निजी अस्पतालों के 5512 बेड में से 3531, दुर्ग जिले के निजी अस्पतालों के कुल 1532 बेड में से 972 और बिलासपुर जिले के 355 बेड में से 285 बेड कोरोना मरीजों के लिए रखे गए हैं। इसकी जानकारी विभाग ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल में भी अपडेट की गई है।
कुल संक्रमित- 501500
एक्टिव- 121769
डिस्चार्ज- 374289
मौतें- 5442
टेस्ट- 53,454

ट्रेंडिंग वीडियो