scriptकोरोना वायरस से निपटने 15 दिन में ऑक्सीजन बेड का तैयार किया गया सबसे बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर | COVID-19: Largest infrastructure of oxygen beds built in 15 days | Patrika News

कोरोना वायरस से निपटने 15 दिन में ऑक्सीजन बेड का तैयार किया गया सबसे बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर

locationरायपुरPublished: Apr 14, 2021 10:52:36 pm

Submitted by:

Anupam Rajvaidya

725 ऑक्सीजन युक्त बेड की सुविधा दुर्ग जिले के शासकीय अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए
चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर सेंटर में 25 बेड का आईसीयू भी तैयार हो रहा, इसमें वेंटिलेटर की सुविधा भी

कोरोना वायरस से निपटने 15 दिन में ऑक्सीजन बेड का तैयार किया गया सबसे बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर

कोरोना वायरस से निपटने 15 दिन में ऑक्सीजन बेड का तैयार किया गया सबसे बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर

रायपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझते हुए छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में इससे निपटने के लिए प्रशासन ने असाधारण प्रयास किए हैं। केवल 15 दिनों में ही ऑक्सीजन बेड का बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। अभी 725 ऑक्सीजन बेड जिले में शासकीय संस्थाओं में है। इसके साथ ही 36 वेंटिलेटर की सुविधा भी शासकीय अस्पतालों में है।

कोरोना की सभी जांच दरों में कमी, 550 रुपए में होगी आरटीपीसीआर
चंदूलाल कोविड हॉस्पिटल में 25 बेड का आईसीयू तैयार किया जा रहा है। इसमें वेंटिलेटर बेड (Ventilator Bed) की सुविधा भी होगी। कोविड-19 सस्पेक्टेड मरीजों के लिए भी 236 बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। ऑक्सीजन की स्थिति को देखते हुए 100 कंसंट्रेटर भी खरीदे गए हैं। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen concentrator) की विशेषता होती है कि यह इनमें रिफिलिंग की जरूरत नहीं होती तथा सीधे यह वातावरण से ऑक्सीजन ले लेते हैं।
ये भी पढ़ें…[typography_font:14pt;” >ये भी पढ़ें…55+ वर्ष वाले कोरोना पॉजिटिव मिले तो तुरंत हॉस्पिटल में करेंगे भर्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो