लॉकडाउन 3.0 : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सीएम भूपेश बघेल के साथ करेंगी चर्चा
- कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बुधवार को
- छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन 3.0 के बाद के हालात का लेंगी जायजा

रायपुर. छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) सहित कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को चर्चा करेंगी। सोनिया गांधी कोरोना वायरस (COVID- 19) के कारण देश में 4 मई से लॉकडाउन 3.0 लागू होने के बाद छत्तीसगढ़ के हालात का जायजा लेंगी।
इसे भी पढ़ें...साय ने अपनी बाड़ी में पहली बार की मूंगफली व सूरजमुखी की खेती
सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), पंजाब (Punjab) के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (captain Amarinder Singh) और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी (V Narayansamy) के साथ भी बैठक करेंगी।
देश में लॉकडाउन 1.0 (lockdown) के बाद से ही कांग्रेस (congress) प्रवासी मजदूरों और गरीबों की दशा पर खास ध्यान दे रही है। कांग्रेस के मुताबिक अनियोजित लॉकडाउन से यह वर्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) की हर इकाई जरूरतमंद श्रमिक व कामगार के घर लौटने की रेलयात्रा का टिकट खर्च वहन करेगी व इस बारे जरूरी कदम उठाएगी।
इसे भी पढ़ें...रायपुर कलेक्टर रहे अजय तिर्की को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में सचिव का जिम्मा
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज