scriptElection impact in registry, registries are decreasing Raipur news | CG Election 2023: रजिस्ट्री में चुनावी असर, त्योहारी सीजन में कम हो रही रजिस्ट्रियां | Patrika News

CG Election 2023: रजिस्ट्री में चुनावी असर, त्योहारी सीजन में कम हो रही रजिस्ट्रियां

locationरायपुरPublished: Nov 10, 2023 12:11:29 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

CG Election 2023: चुनाव का असर राजधानी के प्राॅपर्टी के कारोबार में पड़ रहा है। शहर के बिल्डरों को दुर्गा पूजा से दिवाली तक कारोबार में बूम की उम्मीद रहती है, लेकिन आंकड़े इसके उलट रहे।

Election impact in registry, registries are decreasing Raipur news
रजिस्ट्री में चुनावी असर, त्योहारी सीजन में कम हो रही हैं रजिस्टि्रयां
रायपुर। CG Election 2023: चुनाव का असर राजधानी के प्राॅपर्टी के कारोबार में पड़ रहा है। शहर के बिल्डरों को दुर्गा पूजा से दिवाली तक कारोबार में बूम की उम्मीद रहती है, लेकिन आंकड़े इसके उलट रहे। अगस्त में 5459, सितम्बर में 5229 और त्योहारी सीजन होने के बावजूद अक्टूबर में 4804 रजिस्ट्रियां हुई हैं। नवंबर माह में भी अभी दस दिनों में आम महीनों की अपेक्षा कम ही रजिस्टि्रयां हो रही हैं। प्रॉपर्टी में अगस्त महीने तक जबरदस्त बूम आया था। कहीं लोगों ने प्लॉट खरीदे तो कहीं फ्लैट। पंजीयन कार्यालय भी गुलजार रहा। लेकिन अब यही प्रॉपर्टी में आया बूम गिरता नजर आ रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.