scriptबैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती, मिलेगी महीना 60 हजार तक सैलरी, इस तारीख तक कर सकतें है आवेदन | IDBI bank so recruitment 2019 : Apply online for 61 IDBI Bank job | Patrika News

बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती, मिलेगी महीना 60 हजार तक सैलरी, इस तारीख तक कर सकतें है आवेदन

locationरायपुरPublished: Nov 30, 2019 07:18:34 pm

Submitted by:

CG Desk

जानें पद, योग्यता, चयन व आवेदन सम्बंधित सभी जानकारी।

बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती, मिलेंगे महीना 60 हजार तक सैलरी, इस तारीख तक कर सकतें है आवेदन

बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती, मिलेंगे महीना 60 हजार तक सैलरी, इस तारीख तक कर सकतें है आवेदन

IDBI Bank Recruitment 2019: रायपुर। प्रदेश के बेरोजगारों के लिए खशखबरी है। आईडीबीआई बैंक लिमिटेड ने 61 विशेषज्ञ कैडर अधिकारी (Specialist Cadre Officers Posts) पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। ये नियुक्तियां असिस्टेंट जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल और के पदों पर की जाएंगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 12 दिसंबर 2019 तक चलेगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार www.idbi.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
61 Specialist Cadre Officers Jobs in IDBI Bank Limited

शैक्षिक योग्यता (Qualification)
वाणिज्य में स्नातक डिग्री/ मनोविज्ञान/ CA/ MBA में स्नातकोत्तर

पदों का नाम (Name of Posts)
पदों की संख्या – 61 पद
1. कृषि अधिकारी – 40
2.फैकल्टी – 01
3. धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन – धोखाधड़ी विश्लेषक – 14
4. धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन – इन्वेस्टिगेटर – 05
5. लेन-देन निगरानी टीम – प्रमुख – 01
Dates For IDBI Job
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 29-11-2019
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 12-12-2019

आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)
आयु सीमा 25 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।
सिलेक्शन (Selection in IDBI)
स्क्रीनिंग, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

सैलरी कितनी मिलेगी (Salary in IDBI)
वेतनमान 31,705 – 59,170/- INR रहेगा, कृपया सैलरी संबंधित अधिक जानकारी के लिए Notification जरूर चेक करें
आवेदन कैसे करें (How to Apply)
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

आवेदन फीस (Application Fees)
General/ OBC: 700/- and SC/ ST/ PH: 150/-अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल Notification जरूर चेक करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो