scriptजामिया का फर्जी छात्र बनकर कांग्रेसी नेता कर रहा था विरोध प्रदर्शन, बीजेपी ने की NIA में की शिकायत | India against CAA, BJP complaint to NIA against congress leader | Patrika News

जामिया का फर्जी छात्र बनकर कांग्रेसी नेता कर रहा था विरोध प्रदर्शन, बीजेपी ने की NIA में की शिकायत

locationरायपुरPublished: Dec 20, 2019 05:49:36 pm

Submitted by:

CG Desk

भारत बचाव रैली के दौरान 7000 कांग्रेसी दिल्ली में गए थे, ऐसे में कितने लोगों को नकली छात्र बनाकर जामिया में ट्रांसफर किया गया और दहशत का माहौल बनाने में कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है – भाजपा

जामिया का फर्जी छात्र बनकर कांग्रेसी नेता कर रहा था विरोध प्रदर्शन, बीजेपी ने की NIA में की शिकायत

जामिया का फर्जी छात्र बनकर कांग्रेसी नेता कर रहा था विरोध प्रदर्शन, बीजेपी ने की NIA में की शिकायत

रायपुर . CAA के खिलाफ देश भर में चल रहे विरोध की आग छत्तीसगढ़ पहुंच आई है। प्रदेश भाजपा ने छत्तीसगढ़ के एक कांग्रेस नेता के खिलाफ NIA में शिकायत की है। शिकायत में भाजपा नेताओं का आरोप है कि सिटिजन एमेंडमेंट एक्ट (CAA) के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के प्रदर्शन में युवा कांग्रेस नेता विपिन मिश्रा भी शामिल था और उसने खुद को जामिया का छात्र होने का दावा किया था। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने CAA के विरुद्ध प्रदर्शन के नाम पर गंभीर षड़यंत्र का अंदेशा व्यक्त किया है और NIA से इस मामले में जांच की मांग की है।
शिकायत करने गए छत्तीसगढ़ भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास ने कांग्रेस पार्टी को दोषी बताते हुए कहा CAA बिल के विरोध में जो जामिया मिलिया इस्लामिया में हो रहे प्रदर्शन में प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता महासचिव विपिन मिश्रा को पूरे देश ने देखा है वह स्वयं को वहां का छात्र बताते है। दिल्ली का रहवासी बता रहे है। हमारी मांग है भारत बचाव रैली के दौरान 7000 कांग्रेसी दिल्ली में गए थे, ऐसे कितने लोगों को नकली छात्र बनाकर ट्रांसफर किया गया है और जामिया में जिस तरीके का दहशत का माहौल है, इसके लिए कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी दोषी है।
जामिया का फर्जी छात्र बनकर कांग्रेसी नेता कर रहा था विरोध प्रदर्शन, बीजेपी ने की NIA में की शिकायत
वो व्यक्ति वहां क्या कर रहा और ऐसे कितने लोग वहां है उनका आंकड़ा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्पष्ट करना होगा। इसके पीछे क्या मंशा है इसकी सूक्ष्म तरीके से जांच होनी चाहिए। दिल्ली में जाकर अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है। इस बात को लेकर हम एनआईए दफ्तर पहुंचे है और हमारे प्रतिनिधिमंडल ने इस बात की मांग की है कि सारे तथ्यों की सूक्ष्मता से जांच हो। जो भी इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो।
जामिया का फर्जी छात्र बनकर कांग्रेसी नेता कर रहा था विरोध प्रदर्शन, बीजेपी ने की NIA में की शिकायत
प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा नेता नरेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि कैब के बहाने कुछ राजनीतिक दलों के द्वारा देश को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है। क्योंकि ये सत्ता से हट चुके है सत्ता के लालच में देश को अस्थिर करने का काम कर रहे है। राष्ट्रीय गतिविधियों के खिलाफ काम करते हैं। राष्ट्र विरोध गतिविधियों के खिलाफ जो काम करने का प्रयास करते है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। जो व्यक्ति छात्र नहीं है और छात्र बनने का प्रयास कर रहा है। हमने कोई इनपुट नहीं दिया ये इनपुट उनके फेसबुक और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर है। ये राजनीतिक दलों का षड्यंत्र है जिसका पर्दाफाश होना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो