5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीजा ने पत्नी के भाई की डंडे से पीट-पीटकर की हत्या

एक जीजा ने साले की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Son killed his 67 year old mother by hitting with foot of cot in Jind

Son killed his 67 year old mother by hitting with foot of cot in Jind

कोरबा। जिले में एक दुःखद मामला सामने आया है। एक जीजा ने साले की हत्या कर। जीजा ने पहले साले की डंडे से पिटाई की फिर उसे घसीटकर सड़क पर फेंक दिया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना दीपका थाना क्षेत्र की है।

दरअसल भेलवाटिकरी निवासी 60 वर्षीय नाथूराम गोंड अपने जीजा रमेश गोंड के घर ग्राम सिरकी गया था। 4 अक्टूबर की शाम लगभग छह बजे रमेश और नाथूराम के बीच विवाद हो गया। रमेश ने लात घुसे से नाथूराम को मारा। बीच बचाव करने की कोशिश करने पर अपनी पत्नी और नाथूराम की बहन पंच कुंवर कत्ता के बल पर डरा धमकाकर चुप दिया। रमेश ने नाथूराम को मारपीट किया। घसिटकर सड़क पर फेंक दिया। घटना में नाथूराम को गंभीर चोटें आई। नाथूराम की कोहनी, कुल्हा और हाथ की हड्डी टूट गई। घटना के अगले दिन सुबह उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद रमेश गोंड़ को पकड़ लिया। उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया। यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि पिछले माह से नाथूराम अपनी बहन पंच कुंवर के घर रहता था। 4 अक्टूबर को नाथूराम और रमेश गोंड़ ने एक साथ शराब पी थी। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ था। नाथूराम अपने घर भेलवाटिकरी लौटना चाहता था। लेकिन रमेश उसे जाने नहीं दे रहा था। इस बीत को लेकर दोनों के बीच विवाद मारपीट की घटना हुई। इसमें नाथूराम की जान चली गई।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग