scriptनक्सलियों के ब्लैक मनी को व्हाइट नहीं कर पाए मोदी, विदेशों में जमा किये करोड़ों रुपए | Naxals depositing Blackmoney in foreign countries | Patrika News
रायपुर

नक्सलियों के ब्लैक मनी को व्हाइट नहीं कर पाए मोदी, विदेशों में जमा किये करोड़ों रुपए

नक्सलियों करोड़ो रुपए की वसूली करने के बाद इस ब्लैकमनी को विदेशों में जमा कर रहे है।

रायपुरMay 22, 2018 / 04:06 pm

Deepak Sahu

cg news

नक्सलियों के ब्लैक मनी को व्हाइट नहीं कर पाए मोदी, विदेशों में जमा किये करोड़ों रुपए

राजनाथ सिंह ने माओवादियों की करतूतों को उजागर करते हुए बताया कि नक्सलियों करोड़ो रुपए की वसूली करने के बाद इस ब्लैकमनी को विदेशों में जमा कर रहे है। उनके बच्चे मंहगे स्कूल और कॉलेजों में पढ़ रहे है।
आईईडी का लिया जा रहा सहारा
अंतिम लड़ाई
छत्तीसगढ़ व तेलंगाना का ज्वाइंट ऑपरेशन, एक नक्सली ढेर
15 माओवादी गिरफ्तार
[typography_font:14pt;” >बीजापुर . जांगला थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके से पुलिस ने दबिश देकर 15 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। रविवार को सर्चिंग के दौरान कांदुलनार की घटना के नामजद आरोपी मड़े कृष्णा (31) को पकड़ा। मालूम हो चिन्नाकोड़ेपाल में सडक़ निर्माण कर रहे कंपनी के मुंशी बटोही पाल की हत्या और चार वाहनों में आगजनी की घटना में मड़े कृष्णा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज थी। इधर, चौकीदार की हत्या में शामिल तीन नक्सली बोमड़ा ताती , लक्ष्मण वेट्टी, दोरसा उर्फ बामन मडक़ाम को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा दरभा सरपंच सोमारू माड़वी की हत्या व घर व दुकान में डकैती के मामले में शामिल 11 नक्सली को विधिवत गिरफ्तार कर सभी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो