8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET UG 2025 की परीक्षा आज, दोपहर 1.30 बजे के बाद नहीं मिलेगा सेंटर में प्रवेश, कैंडिडेट्स इन बातों का रखें खास ध्यान

NEET UG 2025: आज 4 मई को नीट यूजी परीक्षा होने वाली है। सभी विद्यार्थियों को अपने-अपने परीक्षा केन्द्र की जानकारी मिल गई है। परीक्षा के लिए की मेहनत खराब न हो इसके लिए कुछ टिप्स याद रखें।

2 min read
Google source verification
NEET UG 2025 की परीक्षा आज, दोपहर 1.30 बजे के बाद नहीं मिलेगा सेंटर में प्रवेश, कैंडिडेट्स इन बातों का रखें खास ध्यान

NEET UG 2025: प्रदेश की 2130 एमबीबीएस व बीडीएस की 700 सीटों में प्रवेश के लिए नीट यूजी 4 मई को होगी। राजधानी के 28 सेंटरों में छात्र परीक्षा देंगे। प्रदेश से करीब 45 हजार व रायपुर से करीब 9400 छात्र नीट यूजी में शामिल होंगे। रिजल्ट एक माह में घोषित होने की संभावना है। पिछले साल हुए विवाद को देखते हुए एनटीए ने इस बार केवल सरकारी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया है।

NEET UG 2025: सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट अनिवार्य

NEET UG 2025: परीक्षा केंद्रों में जैमर लगाए गए हैं। यही नहीं, कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां पर परीक्षा की निगरानी की जाएगी। हर जिलों में कलेक्टर-एसपी के नेतृत्व में उच्चस्तरीय कमेटी बनाई गई है। कमेटी के जिम्मे होगी कि पेपर लीक न हो। फर्जी छात्र परीक्षा देने न पहुंचे, इसका भी ख्याल रखना होगा। सीनियर मेडिकल एक्सपर्ट व कैंसर सर्जन डॉ. यूसुफ मेमन व हिमेटोलॉजिस्ट डॉ. विकास गोयल के अनुसार परीक्षा में कुछ घंटे शेष रह गए हैं।

छात्र पूरा फोकस रिवीजन में करें। अच्छे स्कोर आने पर ही उनको सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश का मौका मिलेगा। कुछ अंक से चूके तो निजी कॉलेज भी हैं। पारदर्शी पानी की बोतल ले जा सकते हैं परीक्षा हाल में: छात्र पारदर्शी पानी की बोतल परीक्षा हॉल में ले जा सकते हैं।

यही नहीं, फोटो आईडी के लिए आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, 12वीं बोर्ड की मार्कशीट, पासपोर्ट भी ले जा सकते हैं। ये सभी डॉक्यूमेंट ओरिजनल ले जाना होगा। फोटो कॉपी नहीं चलेगी। परीक्षा होने के बाद छात्र ओरिजनल ओएमआर शीट व एडमिट कार्ड परीक्षक को सौंप दें।

यह भी पढ़ें: NEET UG 2025: अब कुछ नया नहीं पढ़ना, फार्मूला शीट और मॉक टेस्ट से बढ़ाएं अपनी पकड़..

ये हैं एग्जाम सेंटर

4 मई को नीट यूजी परीक्षा होने वाली है। सभी विद्यार्थियों को अपने-अपने परीक्षा केन्द्र की जानकारी मिल गई है। परीक्षा के लिए की मेहनत खराब न हो इसके लिए कुछ टिप्स याद रखें। गोल इंस्टीट्यूट छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर रंजीत कुमार ने कुछ टिप्स दिए हैं।

कई छात्र घबराहट में परीक्षा के दौरान कई सवालों के जवाब गलत कर बैठते हैं। परीक्षा के दौरान खुद पर दबाव न बनाते हुए दिमाग शांत रखें।

छात्र अपना आत्मविश्वास बनाएं रखें। पॉजिटिव सोच के साथ पूरे साल सुनियोजित तरीके से जो पढ़ाई की है, उस पर विश्वास करें।

नई चीजें सीखने से ज्यादा महत्वपूर्ण है पहले पढ़े गए सिलेबस का रिवीजन करना। ऐसे में सामान्य छात्र भी मन:स्थिती पर नियंत्रण रखकर परीक्षा में सफल हो सकता है।

परीक्षा केन्द्र पर जाने से पहले आधार कार्ड, प्रवेश पत्र, फोटो अपने पास अवश्य रखें। साधारण ड्रेस एवं चप्पल पहनकर बिना पेन पेंसिल के साथ केवल ट्रांसपैरेंट पानी बोतल के साथ ही केन्द्र पर पहुचें।

केन्द्र में पहुचने के बाद अपनी सीट पर बैठने के बाद शांत रहें। इसके बाद प्रश्नपत्र देखें और जो भाग आपको सरल लगता है, उसे पहले हल करें एवं प्रश्नपत्र हल करते हुए समय का ध्यान रखें।

सभी नीट के छात्रों को गोल संस्थान द्वारा 4 मई शाम 6:30 बजे प्रश्नपत्र का सही उत्तर संस्थान की वेबसाइट एवं सोशल मिडिया पर उपलब्ध मिलेगा।

NEET UG 2025: परीक्षा केंद्र पर ये रहेगा बैन

बड़े बटन वाले कपड़े व मोटे सोल वाले जूते।

नोट्स, पेपर का टुकड़ा, जोमैट्री बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, स्टेशनरी व पेन ड्राइव।

मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रो फोन, पेजर्स, स्मार्टवॉच, हेल्थ बैंड।

वॉलेट, सनग्लासेस, बेल्ट, कैप, ब्रेसलेट, कैमरा, ज्वैलरी या किसी भी तरह का मेटल का सामान।

खुला या पैक किया गया खाने का सामान।

ब्लूटूथ गैजेट्स, स्पाई कैमरा, माइक्रोचिप।

फुल बांह की शर्ट।