scriptमुख्यमंत्री रमन सिंह को हराने अजीत जोगी ने बहू ऋचा को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी | Richa Jogi Incharge of Rajnandgaon Vidhan Sabha constituency | Patrika News

मुख्यमंत्री रमन सिंह को हराने अजीत जोगी ने बहू ऋचा को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

locationरायपुरPublished: Jul 22, 2018 07:08:47 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी बहू ऋचा जोगी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

Ajit Jogi

मुख्यमंत्री रमन सिंह को हराने अजीत जोगी ने बहू ऋचा को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी बहू ऋचा जोगी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। जोगी ने राजनांदगांव विधानसभा से मुख्यमंत्री के विरुद्ध चुनाव लडऩे के फैसले के बाद ऋचा जोगी को यहां का प्रभारी नियुक्त किया है। जोगी जी ने एक भावुक पत्र लिखकर ऋचा जोगी को यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा और राजनांदगांव विधानसभा में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने को कहा है। पार्टी प्रवक्ता संजीव अग्रवाल ने इस बात की जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें: अजीत जोगीे बोले – तंदुरुस्त होकर वापस लौटा हूं ये दवा नहीं, आपकी दुआओं की असर है

पार्टी ने राजनांदगांव सीट जीतने रणनीति तैयार की है जिसके तहत ऋचा जोगी को विधानसभा प्रभारी नियुक्त कर सघन जनसंपर्क करने को कहा गया है। ऋचा जोगी 23 जुलाई को खेत चलो अभियान का आगाज राजनांदगांव से करेंगी। इसके अतिरिक्त राजनांदगांव विधानसभा से प्रत्याशी अजीत जोगी स्वयं प्रतिदिन क्षेत्र में संगठात्मक कार्यों की रिपोर्ट लेंगे एवं 29 जुलाई को राजनांदगांव विधानसभा में खेत चलो अभियान के कार्यक्रम में भाग लेंगे।
Ajit Jogi
बतादें कि जोगी ने अगले सप्ताह से एक नाटकीय प्रचार अभियान की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 23 जुलाई से कार्यकर्ता खेत चलो अभियान के तहत खेतों में जाकर रोपाई और बियासी में मदद करेंगे। एक खेत में 10 कार्यकर्ता एक घंटे तक काम करेंगे, फिर वे अगले खेत में चले जाएंगे। किसानों को जनता कांग्रेस के 2500 रुपया समर्थन मूल्य, छोटे किसानों की कर्ज माफी की बात भी बताया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 52 दिन बाद छत्तीसगढ़ लौटे अजीत जोगी, एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से हुआ स्वागत

अजीत जोगी रायपुर के मुजगहन गांव से इसकी शुरुआत करेंगे। उसी दिन अमित जोगी बिलासपुर, ऋचा जोगी राजनांदगांव, देवव्रत सिंह कवर्धा, धर्मजीत सिंह बेमेतरा और सियाराम कौशिक जांजगीर-चांपा के खेत में उतरेंगे। 29 जुलाई को हरेली के दिन समापन हल पूजा के साथ होगा। अभियान जोगी कांग्रेस 10 जुलाई से चलाने वाली थी, लेकिन कोई कार्यकर्ता मैदान में उतरा ही नहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो