scriptछत्तीसगढ़ ने की 6100 करोड़ रुपए की कर्जमाफी | SBI report : Chhattisgarh waived loan of Rs 6100 crore | Patrika News

छत्तीसगढ़ ने की 6100 करोड़ रुपए की कर्जमाफी

locationरायपुरPublished: Jan 12, 2020 09:40:40 pm

Submitted by:

Anupam Rajvaidya

एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट
देश में 4.70 लाख करोड़ रुपए के कृषि ऋण माफ किए गए पिछले एक दशक में

छत्तीसगढ़ ने की 6100 करोड़ रुपए की कर्जमाफी

छत्तीसगढ़ ने की 6100 करोड़ रुपए की कर्जमाफी

रायपुर. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक रिसर्च के मुताबिक छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में वित्त वर्ष 2018-19 में 6100 करोड़ रुपए के कृषि ऋण माफ किए गए हैं। वहीं, मध्यप्रदेश में 36500 करोड़ रुपए और राजस्थान में 18000 करोड़ रुपए की कर्जमाफी की गई। पिछले एक दशक में विभिन्न राज्यों ने 4.70 लाख करोड़ रुपए के कृषि ऋण माफ किए हैं। एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक यह उद्योग जगत से संबंधित गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) का 82 प्रतिशत है।

कमजोर पड़े नक्सली हर घर से मांग रहे एक सदस्य, ट्रेनिंग देकर सरकार के खिलाफ झोकेंगे जंग में
4.20 लाख करोड़ रुपए का बोझ खजाने पर
एसबीआई (SBI) रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार कृषि ऋण का एनपीए (NPA) 2018-19 में बढ़कर 1.10 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यह 8.79 लाख करोड़ रुपए के एनपीए का 12.4 प्रतिशत है। वित्त वर्ष 2015-16 में एनपीए 5.66 लाख करोड़ रुपए था और इसमें कृषि ऋण की हिस्सेदारी 8.6 प्रतिशत यानी 48800 करोड़ रुपए थी। वित्त वर्ष 2018-19 में एनपीए में कृषि क्षेत्र का हिस्सा 1.10 लाख करोड़ रुपए है, लेकिन यदि हम पिछले दशक में 3.14 लाख करोड़ रुपए के माफ किए गए कृषि ऋण को जोड़ें तो खजाने पर इनका बोझ 4.20 लाख करोड़ रुपए हो जाता है। यदि महाराष्ट्र में 45-51 हजार करोड़ रुपए की हालिया ऋण माफी को जोड़ दें तो यह और बढ़कर 4.70 लाख करोड़ रुपए हो जाता है, जो उद्योग जगत के एनपीए का 82 प्रतिशत है।
यूथ फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ के पारम्परिक लोकगीत, नृत्य, खेल और व्यंजन
10 बड़े राज्यों ने माफ किए लोन
वित्त वर्ष 2014-15 के बाद 10 बड़े राज्यों ने 3,00,240 करोड़ रुपए के कृषि ऋण माफ किए हैं। यदि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2007-08 में की गई ऋण माफी को जोड़ दें तो यह बढ़कर करीब चार लाख करोड़ रुपए हो जाता है। इसमें दो लाख करोड़ रुपए से अधिक के कृषि ऋण 2017 के बाद माफ किए गए।
[typography_font:14pt;” >छत्तीसगढ़ सहित कांग्रेस शासित इन राज्यों में बढ़ी भुखमरी, गलत नीतियों का नतीजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो