रायपुर. इस वायरल वीडियो को जिसने भी देखा बस दंग रह गया। वीडियो बनाने वाले ने भी नहीं सोंचा होगा उसके सवालों ऐसा जवाब मिलेगा। अब तक इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इन जनाब के दबंग अंदाज़ की तारीफ़ करते नहीं थक रहे है।
दरअसल इस दबंग का नाम दुर्गेश कुमार है। ये अमरकंटक रोड में छपरवा गांव में रहता है। इस रास्ते से गुजरते किसी शख्स ने ये वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। जिसे लाखों लोगो ने पसंद किया। फेसबुक पर कमैंट्स की लाइन लग गयी जिसमे से एक कमेंट यह भी था की इन जनाब को मोदी से मिलाया जाए। फिलहाल आप इस वीडियो को खुद देखिये फिर आपके मुँह से भी यही निकलेगा वाह क्या अंदाज़ है जनाब का।हमारे और भी पॉपुलर वीडियोस के लिए जुड़े रहिये पत्रिका छत्तीसगढ़ के साथ और हमारे इस फेसबुक लिंक पर जाकर हमारी और भी वीडियो देख सकते है।-
https://www.facebook.com/pg/patrikachhattisgarh/videos/?ref=page_internal