14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दशकों बाद शहर ने देखी ऐसी बरसात, पांच घंटे में 288.5 मिमी बारिश, राज्यभर का टूटा रिकॉर्ड

Weather Red Alert: लागातार पांच घंटे हुई मुसलाधार बारिश, ढह गए सैकड़ो मकान .

3 min read
Google source verification
दशकों बाद शहर ने देखी ऐसी बरसात, पांच घंटे में 288.5 मिमी बारिश, राज्यभर का टूटा रिकॉर्ड

दशकों बाद शहर ने देखी ऐसी बरसात, पांच घंटे में 288.5 मिमी बारिश, राज्यभर का टूटा रिकॉर्ड

रायपुर. जगदलपुर में एक ही रात बारिश ने तीन दशक का रिकार्ड तोड़ दिया। सिर्फ पांच घंटे में जगदलपुर में 288.5 मिमी बारिश हुई है। इस बारिश ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर के निचली बस्ती में पानी भरने से करीब 108 मकान क्षतीग्रस्त हो गए हैं। वहीं जिले के कई इलाकों में बाढ के हालात बन चुके हैं।

गर्ल्स हॉस्टल का सिक्योरिटी गार्ड रात में लड़कियों को करता था अश्लील मैसेज और वीडियो कॉल, फिर..

शहर में गुरुवार रात 11 बजे बारिश शुरू हुई। बारिश इतनी तेज थी की महज 10 से 15 मिनट में लोगों के घरों में पानी भरना शुरू हो गया। निचली बस्ती के मकानों में तेजी से पानी घुसने लगा। कुछ घंटों में लोग घरों के सामान तैरने लगे। इससे लोग दहशत में आ गए और घर से बाहर निकाल कर सड़क पर आ गए। लागातार पांच घंटे हुई मुसलाधार बारिश से कुछ मकान ढह गया, तो करीब 108 मकान क्षतिग्रस्त हो गया। सुबह जब लोगों की आंख खुली तो घर के बाहर घुटने तक पानी भरा था। घर के बाहर एक रात में इतना ज्यादा पानी देखकर लोगों के होश उड़ गए। गाडिय़ां आधी डूब चुकी थी। इस तरह के हालात सनसिटी, स्टेट बैंक कॉलोनी, गंगामुंडा, कुम्हारपारा, पनारापारा, गीदमरोड़ और परपा क्षेत्र में देखने को मिली। पांच घंटे की बारिश ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी।

करोड़ों में बनी सरकारी भवन में काम कर रहे सैकड़ों कर्मचारियों को है जान का खतरा, फैल रहा करंट

बस्तर में औसत से 138 प्रतिशत हुई बारिश
जगदलपुर में गुरुवार और शुक्रवार रात को 196.6 मिमी बारिश हुई है। इससे शहर के निचली बस्तियों में पानी भर गया। राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बस्तर जिले में गुरुवार रात को 98.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। जिले में इस मानसून सत्र में 1581.3 मिमी बारिश हो चुकी है, जो जिले की औसत वर्षा 1143.6 मिली का 138 प्रतिशत है।

CAF जवान पर युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, कहा- शादी का झांसा देकर किया दैहिक शोषण

खातीगुड़ा बांध से छोड़ा गया 600 क्यूसेक पानी
बस्तर के साथ पड़ोसी राज्य ओड़ीसा में भी भारी बारिश हुई है। इससे इंद्रावती नदी गुरुवार रात दो बजे चेतावनी स्तर और सुबह चार बजे खतरे के निसान को पार कर गया। शुक्रवार शाम चार बजे जलस्तर लगातार बढ़ते हुए 9.26 मीटर तक पहुंच गया है। गुरुवार शाम को ओड़ीसा के खातीगुड़ा बांध के दो दरवाजे और शुक्रवार दोपहर तीन बजे फिर दो गेट खोल दिए गए। बांध से लगभग 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

Mystery Murder: उड़ीसा में मिली छत्तीसगढ़ के युवक की एक सप्ताह पुरानी लाश, बंधे हुए थे हाथ, आ रही थी बदबू

रिसार्ट में फंसे 27 लोगों को 3 घंटे में निकाला
गोरिया बहार नाला भी उफान पर है। इससे नाले के पास स्थित गणपति रिसार्ट में 27 लोग फंस गए। नगरसेना और एसडीआरएफ जवानों ने तीन घंटे रेसक्यू कर सभी को सुरक्षा बाहर निकाल लिए। वहीं बाढ़ गंगामुंडा क्षेत्र के आसपास प्रभावित 20 लोगों को गीदम रोड स्थित माडिय़ा सराय में सुरक्षित ठहराया गया है। गणपति रिसार्ट में बारिश के बाद वहां के स्टॉफ के फंसने का यह इस सीजन का दूसरा मामला है।

Click & Read More Chhattisgarh News.