20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amrit Bharat Station Scheme: रेलवे स्टेशन का नए सिरे से हो रहा कायाकल्प, छह एक्सेलेटर सहित मिलेंगी ये सारी सुविधाएँ…

Amrit Bharat Station: राजनांदगांव जिले में अमृत भारत स्टेशन के तहत संस्कारधानी के रेलवे स्टेशन का नए सिरे से कायाकल्प किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

Amrit Bharat Station Scheme: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में अमृत भारत स्टेशन के तहत संस्कारधानी के रेलवे स्टेशन का नए सिरे से कायाकल्प किया जा रहा है। स्टेशन में यात्रियों को सुविधा देने कई काम प्रगति पर है। यहां पर दो एफओबी, एक नया प्लेटफॉर्म, पार्किंग, गार्डन सहित प्लेटफॉर्म में आने-जाने यात्रियों को 6 एक्सेलेटर की सुविधा प्रदान होगी।

यह भी पढ़ें: अमृत भारत स्टेशन योजना : छत्तीसगढ़ में 21 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, अंबिकापुर, रायगढ़ और कोरबा शामिल

Amrit Bharat Station: छह एक्सेलेटर की मिलेगी सुविधा

वर्तमान में सिर्फ एक एक्सेलेटर संचालित है। जो प्लेटफॉर्म 2 व 3 जाने से लिए है। यहां पर टिकट काउंटर, एस्केलेटर, लिफ्ट, पार्किंग स्थल, गार्डन सहित चौथे प्लेटफॉर्म का निर्माण तेज गति से चल रहा है। चौथे प्लेटफॉर्म का काम माह भर में पूरा जो जाएगा और यात्रियों को एक और प्लेटफॉर्म की जल्द ही सुविधा मिलेगी। वहीं गौरीनगर अंडरब्रिज का निर्माण में भी अंतिम चरण में है। यहां पर ब्रिज बनाने का काम 90 प्रतिशत पूरा हो गया है।

शहर के रेलवे स्टेशन में यात्रियों को सुविधा देने लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। गुड शेड के पास एक्सेलेटर सहित नया प्लेट फार्म का निर्माण अंतिम चरण में है। वहीं स्टेशन में दिव्यांगजनों के आने जाने के लिए एक और लिफ्ट सहित अन्य सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा स्टेशनपारा की ओर टिकट काऊंटर के पास चार पहिया व दो पहिया वाहनों को रखने के लिए नया पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है।

गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन में तीन प्लेटफॉर्म है। जिसमें त्योहारी सीजन में यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को सुविधा देने एक और प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है। प्लेटफॉर्म का काम माह भर में पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है।

अंडरब्रिज में बॉक्स पुशिंग का काम बचा

रेलवे प्रशासन द्वारा शहर में गौरी नगर व स्टेशन पारा में अंडरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। गौरी नगर अंडरब्रिज का निर्माण अंतिम चरण में है। यहां पर बाहरी काम पूरा हो चुका है। रेलवे लाइन के उपर बॉक्स पुसिंग का काम चल रहा है। कुछ दिनों में अंडरब्रिज से आवाजाही शुरू हो जाएगी। अंडरब्रिज शुरू होने से गौरी नगर क्षेत्र के रहवासियों को क्रॉसिंग से मुक्ति मिल जाएगी।

राजनांदगांव के स्टेशन मास्टर राजेश बर्मन ने कहा की रेलवे स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन के तहत यात्रियों के सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है। यहां पर चारो प्लेटफॉर्म में आवाजाही के लिए 6 एक्सेलेटर का निर्माण हो रहा है। नए प्लेटफॉर्म का काम भी अंतिम चरण में है।