28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं रहे छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता लीलाराम भोजवानी, रायपुर में ली अंतिम सांस….रमन सिंह ने दी श्रद्धांजलि

BJP leader Leelaram Bhojwani passed away: छत्तीसगढ़ बीजेपी के वरिष्ठ नेता लीलाराम भोजवानी का निधन हो गया है। पिछले कुछ दिनों से वह बीमार थे।

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh BJP senior leader Lilaram Bhojwani passed away Breaking

नहीं रहे छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता लीलाराम भोजवानी

bjp leader Leelaram Bhojwani passed away: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ बीजेपी के वरिष्ठ नेता लीलाराम भोजवानी का निधन हो गया है। पिछले कुछ दिनों से वह बीमार थे। जिसे देखते हुए बुधवार की रात रायपुर के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रही थी।

जिसके देखते हुए परिजनों ने उन्हें वापस अपने निवास स्थान ले जाने का निर्णय लिया। इसी दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पूर्व मंत्री के निधन (Lilaram Bhojwani passed away) पर डॉ.रमन सिंह समेत भाजपा नेता में शोक की लहर हैं।

यह भी पढ़े: कारोबारी प्रवीण सोमानी का अपहरण करने वाले 6 को आजीवन कारावास, चंदन सोनार गैंग ने की थी वारदात

आज होगा अंतिम संस्कार

Lilaram Bhojwani Passed Away: भाजपा के वरिष्ठ नेता लीलाराम भोजवानी की अंतिम यात्रा गुरुवार दोपहर 3 बजे बांसपाई पारा पर स्थित उनके निवास से निकाली जाएगी‌। लीलाराम भोजवानी का जन्म 24 जनवरी 1941 को हुआ था। राजनांदगांव में उन्होंने राजनीति की शुरुआत की और भाजपा के कई पदों पर रहे।

उनके निधन पर जनप्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। भोजवानी (Former minister Lilaram Bhojwani) पत्रकारिता से भी जुड़े रहे। कई बार मजदूर, मुर्रा पोहा श्रमिकों, झुग्गी झोपड़ी वासियों की समस्या और सामाजिक संस्थाओं के आंदोलन की वजह से जेल भी जा चुके थे।

यह भी पढ़े: शराबी प्रेमिका से परेशान होकर बॉयफ्रेंड ने उतारा मौत के घाट, जलाने के बाद कुएं में फेंकी थी लाश

रमन सिंह ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और लीलाराम भोजवानी एक-दूसरे के अत्यंत करीब थे। वर्तमान में राजनांदगांव विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विधायक प्रतिनिधि लीलाराम भोजवानी ही रहे हैं। जैसे ही उनकी निधन की खबर मिली रमन सिंह को (BJP Hindi News) बड़ा सदमा लगा। वो हृदयविदारक हो गए।

उन्होंने कहा आज हमारे काकाजी भोजवानी जी हमें छोड़कर चले गए हैं। यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि (Breaking News) दिवंगत आत्मा को श्रीधाम में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह कठिन दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

यह भी पढ़े: CM बघेल ने MP के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, सेवानिवृत कर्मचारियों को 42 % मंहगाई भत्ता देने के फैसले में मांगी सहमति