13 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh News: दिवाली की रात मचा हड़कंप! आग की लपटों में 3 वाहन जलकर खाक, जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh News: राजनांदगांव के बजरंगपुर नवागांव में देर रात आगजनी की घटना में दो बाइक और एक कार जलकर खाक हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
3 वाहन जलकर खाक (Photo source- Patrika)

3 वाहन जलकर खाक (Photo source- Patrika)

Chhattisgarh News: राजनांदगांव जिले के बजरंगपुर नवागांव में बीती रात आगजनी की घटना से लोगों में दहशत फैल गई। जानकारी के मुताबिक, देर रात अवंतिन चौक के पास झुमुक साहू के घर की पहली गली में खड़ी दो बाइक में किसी अनजान व्यक्ति ने आग लगा दी।

दोनों बाइक में लगी आग ने पास में खड़ी एक कार को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह पूरी तरह जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों ने आग की लपटें देखकर तुरंत पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक तीनों गाड़ियां बुरी तरह जल चुकी थीं। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और कोतवली पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

Chhattisgarh News: पुलिस ने मौके का मुआयना किया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना रात करीब 1 बजे हुई, जब ज्यादातर लोग सो रहे थे। अपराधियों की पहचान के लिए आस-पास के CCTV कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है।