
CG News
CG News: पैरामेडिकल व बीएमएस की डिग्री लेकर शहर सहित आसपास के गांवों में निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुंडली बनाई जा रही है। एक प्रोफार्मा में इसकी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो ऐसे डॉक्टरों का समय-समय पर सामाजिक सरोकार और शासन द्वारा आमजन को दिए जाने वाले चिकित्सा सुविधा के लिए उपयोग किया जाएगा।
वहीं जो डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग के बगैर अनुमति और बिना डिग्री के निजी प्रैक्टिस करते पाए जाते हैं, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार ऐसे 50 डॉक्टरों अपनी डिग्री से लेकर अन्य पूरी जानकारी फोटो सहित जमा कराई है।
ज्ञापन देने आए डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें संबंधित क्षेत्र के थानों से नोटिस जारी हुआ है। नोटिस में पूछा गया है कि आप किस आधार पर क्लीनिक खोलकर निजी प्रैक्टिस करते हुए लोगों का प्राथमिक उपचार कर रहे हैं। इस नोटिस के जवाब में सीएमएचओ कार्यालय पहुंचकर अपनी पूरी डिग्री-डिप्लोमा सहित अनुभव की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में दिए है। शासन-प्रशासन की मंशा अनुरूप में सामाजिक सरोकार व जनहित में स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार सेवा देने के लिए भी तैयार हैं।
बता दें कि पैरामेडिकल, बीएमएस व अन्य डिग्री लेकर शहर से लेकर गांवों में निजी प्रैक्टिस कर रहे हैं, लेकिन कई ऐसे भी हैं, जिनका स्वास्थ्य विभाग में पंजीयन ही नहीं है। इन डॉक्टरों का कहना है वे शासन द्वारा संचालित कोर्स के तहत डिग्री और डिप्लोमा हासिल किए हैं। ऐसे में उन्हें निजी प्रैक्टिस करते हुए प्राथमिक उपचार करने की अनुमति दी जाए। यह लंबे समय से इनकी मांग रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ऐसे डॉक्टरों की पूरी जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा ली जा रही है।
Updated on:
04 Dec 2024 02:17 pm
Published on:
04 Dec 2024 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
